मध्य प्रदेश: इंदौर में बनेगा सोया सीड्स पार्क, अच्छी क्वालिटी के बीज तैयार कर देश के अन्य राज्यों को करेंगे सप्लाई

Human hand holding soybean, with field  in background
Human hand holding soybean, with field in background
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश को खेती-किसानी में आगे बढ़ाने के लिए इंदौर में जल्द ही सोयाबीन सीड्स पार्क (Soya Seeds Park) बनाया जाएगा। इस सोयाबीन हब में हाई क्वालिटी के बीज तैयार होंगे, जिसका फायदा प्रदेश के किसानों सहित देशभर के किसानों को मिलेगा। सीड्स पार्क में अच्छी क्वालिटी के बीज तैयार होने से प्रोडक्टविटी बढ़ेगी और एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे किसान को आर्थिक रूप से लाभ होगा। सरकार सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिशन ऑफ इंडिया (SOPA) से समन्वय कर इंदौर में आईटी पार्क की तरह सोया सीड्स पार्क स्थापित करेगी। इसके लिए जल्द ही सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी।

दरअसल प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गत रविवार को स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। वे यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सोयाबीन इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में आए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाला बीज देगी, जिससे उत्पादन अच्छा होगा व किसानों की आय बढ़ेगी।

मंत्री ने कहा हमारा प्रदेश सोया प्रदेश कहलाता है। देश में सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत से ज्यादा सोया उत्पादन मध्यप्रदेश में होता है। एमपी का बीज पूरे महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान जाता है, इसलिए मप्र में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सोपा से आह्वान किया है कि इंदौर में सोयाबीन के बीज बनाने के लिए इण्डस्ट्रियल हब बने।

खेती के साथ उद्योग भी शुरू कर सकेंगे किसान

मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, किसान आत्मनिर्भर होगा तो देश भी आत्मनिर्भर होगा और किसानों की आय दोगुनी होगी। किसान खेती भी करेगा, व्यापार-व्यवसाय भी करेगा और उद्योग भी लगाएगा ताकि गांवों में अन्य को भी रोजगार मिलेगा। किसानों की आय बढ़े इस पर और भी मंथन कर रहे हैं। सोपा ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए अच्छी टेक्नोलजी के साथ बीजों को तैयार किया है। सोपा और भी अनुसंधान करे, किसानों को अच्छे किस्म के बीज बनेंगे तो किसान प्रोत्साहित होंगे।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए सोया सीड्स पार्क के विषय में मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया जैसे आईटी पार्क है। वैसे ही सोया सीड्स पार्क बनाया जाएगा, उसके लिए सरकार जमीन भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया सोपा ने इसके लिए सहमति दी है। सोयाबीन सीड्स पार्क में अच्छा बीज बनेगा तो उत्पादन बढ़ेगा व किसानों की आय बढ़ेगी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com