आज़मगढ़: एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने का मुद्दा सदन में उठाने की मांग के लिए किसान सांसदों से करेंगे मुलाकात

सांसद धर्मेन्द्र यादव, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से किसान मुलाकात कर एयरपोर्ट के नाम पर ज़मीन छीने जाने के सवाल को सदन में उठाने की करेंगे मांग।
सांसदों से मिलने की रणनीति बनाते किसान
सांसदों से मिलने की रणनीति बनाते किसान फोटो- द मूकनायक
Published on

आज़मगढ़। एयरपोर्ट विस्तारीकरण और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर किसानों-मज़दूरों की ज़मीन छीने जाने के सवाल पर जिगिना करमनपुर गांव में हुई बैठक में तय किया गया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव और सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से मुलाकात कर संसद के मॉनसून सत्र में यह मांग उठाने की मांग की जाएगी।

बैठक में किसानों मज़दूरों ने कहा कि नहरों में पानी न आने, बिजली की मनमाने कटौती, खाद न मिलने, आदि की वजह से खेती-किसानी दुभर हो गई है।

जिगिना करमनपुर गांव में हुई बैठक में किसानों, मज़दूरों ने सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव से मांग की कि आगामी मॉनसून सत्र में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर उनकी ज़मीन मकान छीने जाने वाली परियोजना को रद्द करवाने की मांग को मज़बूती से सदन में उठाएं।

एकजुट किसानों ने कहा कि, "किसानों और किसान नेताओं से वार्ता में ज़िलाधिकारी आज़मगढ़ ने कहा था कि, आप जन प्रतिनिधि नहीं हैं कि आपके कहने पर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की परियोजना वापस ले ली जाएगी। धर्मेंद्र यादव सदर लोकसभा से सांसद हैं और चुनाव में उन्होंने मंदुरी में हुई सभा में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर ज़मीन छीने जाने के खिलाफ़ किसानों की मांग का समर्थन किया था। हम किसान आज इस विकट स्थिति में धर्मेंद्र यादव से अपेक्षा करते हैं कि वादे अनुसार हमारी मांगों का समर्थन करते हुए सदन में सवाल उठाकर इस परियोजना को रद्द करवाएं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव ने भी विधानसभा में हमारे पक्ष में सवाल उठाया था।"

उन्होंने आगे बताया कि, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा के नाम पर किसानों की ज़मीन छीने जाने के सवाल पर सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से किसान और किसान नेताओं का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर मांग करेगा कि आगामी मॉनसून सत्र में सदन में सवाल उठाकर इस जन विरोधी परियोजना को रद्द करने की मांग करें।

बैठक में सोशलिस्ट किसान सभा राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव, पुर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान एकता समिति के महेंद्र यादव, अवधेश यादव, अवधूत यादव, राज शेखर, नंदलाल यादव, प्रेमचंद, प्रमोद कुमार, रमेश, अजय कुमार, बलिराम यादव, राजेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, रवींद्र यादव, हरिवंश यादव, प्रवेश कुमार यादव, सुभाष यादव, सुमिरन निषाद, महेंद्र राय मौजूद रहे।

सांसदों से मिलने की रणनीति बनाते किसान
यूपी: भाजपा कार्यकारिणी में मचा घमासान तो लखनऊ में रुकी बुलडोजर की कार्रवाई, डिजिटल हाजिरी पर भी रोक
सांसदों से मिलने की रणनीति बनाते किसान
“मैं सभी धर्म का सम्मान...लेकिन पाखंड..!", बिहार के प्रतीक पटेल को लेकर सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है विवाद?
सांसदों से मिलने की रणनीति बनाते किसान
मध्य प्रदेश: तांत्रिक ने पति की शराब छुड़ाने की पूजा कहकर महिला से किया रेप, मामला दर्ज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com