CLAIM- वर्तमान समय में मुस्लिम समुदाय की प्रजनन दर 4.4 है, जबकि हिंदुओं का सिर्फ 1.94 है.
FACT CHECK- बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल पोस्ट में 1992-93 की मुस्लिम प्रजनन दर को हिंदू, सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध धर्म के 2019-21 के आंकड़ों के साथ जोड़ा गया है. हिंदुओं और मुसलमानों की वर्तमान प्रजनन दर क्रमशः 1.94 और 2.36 है, जबकि सिखों, ईसाइयों, जैनियों और बौद्धों के लिए यह दर वर्तमान में क्रमशः 1.61, 1.88, 1.6, 1.39 है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें धर्म के आधार पर प्रजनन दर के बारे में बताया गया है. साथ ही पोस्ट में प्रजनन दर के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा गया है कि देश में जल्द से जल्द 'जनसंख्या नियंत्रण कानून' क्यों जरूरी है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. इसमें मुस्लिम समुदाय की प्रजनन दर के आंकड़े गलत बताए गए हैं.
पोस्ट में दावा किया गया है कि भारत में धर्म के आधार पर प्रजनन दर निम्न है:-
हिंदू: 1.94
मुस्लिम: 4:4
सिख: 1:61
ईसाई: 1:88
जैन: 1:6
बौद्ध: 1:39
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब इस पोस्ट के साथ दिए गए आंकड़े की तुलना 2019-2021 की NFHS की रिपोर्ट से की तो हमें इसमें कई विसंगतियां देखने को मिली.
वायरल पोस्ट में हिंदू, सिख, ईसाई, जैन और बुद्ध की प्रजनन दर सही है जबकि मुस्लिमों की प्रजनन दर के आंकड़े के साथ हेर-फेर की गई है. नवीनतम NFHS रिपोर्ट में मुस्लिमों की प्रजनन दर 2.36 बताया गया है.
पांचवी NFHS (2019-22) रिपोर्ट यहां देखें.
NFHS की पुरानी रिपोर्ट देखने के बाद हमने पाया कि वायरल पोस्ट में मुसलमानों के लिए दी गई प्रजनन दर के आंकड़े 1992-93 NFHS के आंकड़े से मेल खाते हैं.
नीचे दी गई तालिका में NFHS की पहली और पांचवीं रिपोर्ट में धर्म के अनुसार प्रजनन दर की तुलना की गई है.
इससे पता चलता है कि वायरल पोस्ट में मुस्लिमों की प्रजनन दर का आंकड़ा NFHS की पहली रिपोर्ट (1992-1993) से लिया गया है जबकि हिंदू, सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध की प्रजनन दर का आंकड़ा 2019-2021 के NFHS-5 से लिया गया है और फिर इसे मिलाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, मुस्लिम समुदाय की प्रजनन दर NFHS-5 में भी अन्य धर्मों की तुलना में अधिक है, लेकिन आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि मुस्लिम समुदाय की प्रजनन दर में सबसे अधिक गिरावट भी आई है.
Claim: मुसलमानों में प्रजनन दर 4.4 है, जबकि हिंदुओं में 1.94 है. Claimed By: Social Media Users Fact Check: Misleading
नोट- उक्त फैक्ट चेक रिपोर्ट शक्ति कलेक्टिव प्रोजेक्ट के तहत पुनः प्रकाशित किया गया है. द मूकनायक भी शक्ति कलेक्टिव के फैक्ट चेक का हिस्सा है. रिपोर्ट मूल रूप से boomlive द्वारा प्रकाशित किया जा चुका है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.