मध्य प्रदेश। राष्ट्रीय पक्षी मोर का निर्दयता पूर्वक पंख उखाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजरों में काफी नाराजगी दिख रही है। सभी पुलिस और वन विभाग से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है। वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है। इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि युवक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। एसपी ने आरोपी युवक के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की बात कही है।
सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय पक्षी के पंखों को निर्दयता से उखाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। द मूकनायक की पड़ताल में पता चला है कि यह वीडियो "अतुल कोहान्ह" नामक यूजर अकाउंट से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाला गया है। वीडियो की थोड़ी और पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी जिले का है।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले अतुल ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 मई 2023 को अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल होने लगा। लोगों ने अतुल के इस काम को देखकर सोशल मीडिया पर ही गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया। इस वीडियो में अतुल एक जंगल में राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख एक-एक करके उखाड़ रहा है। एक अन्य वीडियो भी अतुल ने डाला है, जिसमें मोर के पूरे पंख साफ कर दिए हैं।
वीडियो मध्य प्रदेश में आदिवासी क्षेत्र का प्रतीत हो रहा है। इसमें घुमंतू समुदाय के लोग एक स्थान से दूसरे स्थान में डेरा डालते रहते हैं। वह एक जगह नहीं रुकते। ऐसे में वह किसी भी जंगली पक्षी का शिकार करते हैं।
इस मामले में आईएफएस अफसर और डीएफओ कटनी गौरव शर्मा ने द मूकनायक को बताया, "यह वीडियो हमें 18 मई को प्राप्त हुए थे। इस युवक द्वारा एक और वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एक बाइक नजर आ रही है। आरटीओ द्वारा जानकारी मिली कि यह बाइक रेठी एरिया की है। जिसके बाद रेठी के रेंजर को आदेश किया कि वह इसे अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों को भेजे और इस व्यक्ति को चिन्हित करें। एसपी को भी फोन करके पुलिस बल मंगाया और मौके पर गए। हालांकि जानकारी मिली है कि युवक 15 दिन से दिखा नहीं है। हालांकि युवक की तलाश की जा रही है। इसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी."
इस मामले में द मूकनायक ने कटनी पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क किया। कटनी पुलिस अधीक्षक अविजीत कुमार रंजन ने बताया "वन विभाग द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। युवक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.