मध्य प्रदेशः रिजल्ट घोषित होने के तीन माह बाद भी नहीं मिल रहीं छात्रों को ग्रेड सीट

राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) और यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों के करीब 70 हजार छात्रों को परीक्षा के तीन माह बाद भी ग्रेड सीट नहीं मिल सकी। अब जिन छात्रों को ग्रेड सीट की आवश्यकता है वह विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे है।
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय
Published on

भोपाल। राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) और यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों के करीब 70 हजार छात्रों को परीक्षा के तीन माह बाद भी ग्रेड सीट नहीं मिल सकी। अब जिन छात्रों को ग्रेड सीट की आवश्यकता है वह विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे है।

दरअसल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सत्र 2021-22 के अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स के फर्स्ट ईयर नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों के रिजल्ट अक्टूबर में ही जारी कर चुका है। यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के नई एग्जामिनेशन स्कीम के तहत हुई थी। इसलिए इस बार बीए, बीएससी, बीकॉम सहित अन्य यूजी कोर्सों के स्टूडेंट्स को मार्कशीट की जगह पर ग्रेडशीट मिलनी है, लेकिन रिजल्ट जारी हुए तीन महीने बीत चुके हैं। इसके बाद भी विद्यार्थियों को ग्रेडशीट मिलने का इंतजार है। करीब 70 हजार छात्र हैं जिनको ग्रेड सीट नहीं मिली है।

द मूकनायक से बातचीत करते हुए एक छात्र ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया है कि अक्टूबर में परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद अभी तक ग्रेड सीट नहीं मिली है। वहीं कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा कॉलेजों में पूछताछ करने पर उन्हें जवाब मिल रहा है कि अभी विश्वविद्यालय ग्रेड सीट प्राप्त नहीं हुई हैं। बीयू से मिली जानकारी अनुसार, रिजल्ट प्रोसेसिंग और प्रिंटिंग करने का काम जिस आउट सोर्स एजेंसी को सौंप रखा है, उसने अब तक न तो टेबुलेशन रजिस्टर बीयू भेजे हैं और न ही ग्रेडशीट भेजी है। इसलिए कॉलेजों को भी ग्रेडशीट नहीं मिल सकी हैं। इसलिए छात्रों को परेशानी हो रही है। कई विद्यार्थियों को विभिन्न कार्य के लिए मार्कशीट का उपयोग करना है तो उन्हें बीयू आकर विव की वेबसाइट पर जारी प्रोविजनल ग्रेडशीट का सत्यापन कराना पड़ रहा है।

वहीं इस मामले में डिप्टी रजिस्ट्रार शैलेंद्र जैन का कहना है कि कई विद्यार्थियों के इंटरनल परीक्षा के मार्क्स समय पर नहीं आने से संबंधितों के रिजल्ट रोके गए थे। एक साथ सभी को जल्द ही ग्रेडशीट जारी की जाएंगी। हालांकि इस मामले में उन्होंने कोई निश्चित समय नहीं बताया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com