भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित अंतरराष्ट्रीय बुद्ध विहार में नालंदा विश्वविद्यालय की तरह राष्ट्रीय स्तर का आवासीय शिक्षा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। 200 वीघ ज़मीन पर बन रहे इस शिक्षा केन्द्र में 10 हजार छात्रों के रहने और पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी।
इंटरनेशनल बुद्ध विहार परिसर में निर्माणाधीन आवासीय शिक्षा केन्द्र के लिए देश के हर एक जगह से बहुजन समाज सहायता भेज रहा है। इस केंद्र के शुरुआत होते ही हज़ारों की संख्या में बच्चों को बेहतरीन सुविधाओं के साथ शिक्षा मिल सकेगी।
इस केंद्र से जुड़े लाखन सिंह बौद्ध ने द मूकनायक को बताया, शिक्षा के माध्यम से ही महापुरुषों के सपनों को पूरा किया जा सकता है। बहुजन समाज पूरी तरह शिक्षा से जुड़ सके हम इसके लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया, इस केंद्र को 10 चरणों विभाजित किया गया है। पहला चरण 2025 में पूरा होगा जिसमें करीब एक हजार छात्रों को आवासीय सुविधा के साथ पढाएंगे। उन्होंने बताया वर्तमान में हमें छटवीं कक्षा से आठवीं तक कि मान्यता मिल चुकी है। आगामी दस वर्षों में यह एक विश्वविद्यालय होगा। हम स्कूली शिक्षा से प्रारंभ कर नालंदा की तरह विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे।
लाखन ने बताया कि वह एक बार बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय गए थे। उन्होंने देखा कि कैसे विश्वविद्यालय जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा, "उसी दिन हमने यह ठान लिया था, की ग्वालियर में भी नालंदा की तरह शिक्षा केन्द्र स्थापित करेंगे। और हमने इसकी पहले चरण की शुरुआत भी कर ली है।"
आसपास के 25 गाँव कर रहे सहयोग
शिक्षा केन्द्र को स्थापित करने के लिए आसपास के करीब 25 गाँव सहयोग कर रहे है। भवन बनाने के लिए निर्माण सामग्री इन्हीं लोगों के द्वारा एकत्रित की जा रही है। लाखन सिंह ने बताया कि गाँव के लोगों ने आश्वस्त किया है, की वह शिक्षा केन्द्र चलाने के लिए हर संभव मदद करेंगे।
10वें चरण में बन जाएगी यूनिवर्सिटी
फिलहाल इंटरनेशनल बौद्ध विहार में निर्माण हो रहे शिक्षा केन्द्र को मध्यमिक स्कूली शिक्षा की मान्यता मिल चुकी है। केंद्र के पहले और, दूसरे चरण में यहां छात्रों को स्कूली शिक्षा मिल सकेगी। वहीं तीसरे चरण से उच्च शिक्षा में महाविद्यालय की शुरुआत होगी। इसी तरह अन्तिम 10वें चरण में यह एक विश्वविद्यालय होगा। जहां 10 हजार छात्र आवासीय सुविधाओं के साथ विभिन्न कोर्सों ने अध्ययन कर सकेंगे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.