मध्य प्रदेश: सरकारी स्कूल में छात्रा से टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला?

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्रा के भाई ने ही उससे टॉयलेट साफ कराकर वीडियो बनाया है।
मध्य प्रदेश: सरकारी स्कूल में छात्रा से टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला?
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी के एक सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा से टॉयलेट साफ कराए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें 8 वर्षीय छात्रा टॉयलेट में झाड़ू पकड़े नजर आ रही है।

यह वीडियो आनंद नगर स्थिति शासकीय प्राथमिक विद्यालय हताई खेड़ा पठार, का है। जिसमें एक छात्रा से स्कूल का टॉयलेट साफ कराया जा रहा था। द मूकनायक से बातचीत करते हुए छात्रा के पिता बाबू यादव ने बताया कि, "गुरुवार के दिन मेरे बड़े भाई का बेटा बच्ची को टिफिन देने स्कूल गया था, जब वह वहां पहुँचा तो उसने देखा कि मेरी बच्ची टॉयलेट की सफाई कर रही है। वह भागता हुआ घर पहुँचा और पूरी घटना बताई। जानकारी लगने के बाद जब मैं, और मेरे बड़े भाई स्कूल पहुँचें तो मेरी बेटी टॉयलेट में थी, और हाथ में झाड़ू लिए थी। जिसका पूरा वीडियो मेरे बड़े भाई ने बनाया था।"

बाबू यादव के बड़े भाई (छात्रा के ताऊ) ने कहा कि, "मैं नहीं चाहता था कि स्कूल बदनाम हो। लेकिन, मजबूरी में यह वीडियो वायरल करना पड़ा। स्कूल की टीचर को बच्ची से साफ-सफाई नहीं कराने के लिए चार बार समझाया था। लेकिन, कोई सुधार नहीं हो रहा था। इस कारण मजबूरन बच्ची से टॉयलेट साफ कराए जाने की शिकायत करना पड़ी। मैंने उनसे कहा कि मैडम, आप लोग पढ़ाई करातीं हैं। लेकिन, बच्ची की कॉपी में आपके एक भी साइन नहीं है। कॉपी किताब चेक करिए। जुलाई से अब तक क्या पढ़ाई कराई? इस पर मैडम ने कहा- हम लोग निर्वाचन आयोग का काम करें या बच्चों की पढ़ाई कराएं।"

इधर, स्कूल की सहायक शिक्षक मैरी प्रिक्सिला टोप्पो ने बताया कि, यह सब छात्रा के भाई ने खुद ही कराया है। हम बच्ची से टॉयलेट की सफाई नहीं कराते हैं। 

छात्रा ने पिता से की थी शिकायत

स्कूल की टीचर के द्वारा छात्रा से टॉयलेट साफ सफाई की बात छात्रा ने खुद अपने पिता को बताई थी। बाबू यादव के अनुसार, उनकी बेटी ने कहा था कि, "पापा स्कूल की मैडम उससे झाड़ू लगवाते है, और बाथरूम साफ करवाते हैं।" तब बाबू ने बेटी की बात पर इतना गौर नहीं किया था, लेकिन जब बड़े भाई के बेटे ने खुद उसे टॉयलेट साफ करते देखा तब यह बात सामने आई। 

पुलिस से की शिकायत

बच्ची के परिजनों ने पुलिस थाना पिपलानी में लिखित शिकायत की है, बच्ची के पिता ने शिकायत में कहा- कि- मेरी बच्ची हथाई खेड़ा के प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। स्कूल में उससे साफ सफाई कराई जाती है। शिकायत करने पर शिक्षक कहतीं हैं कि मैं तो सफाई कराऊंगी। इसके बाद सफाई कर्मी सविता अपने लड़कों को लेकर मेरे घर आ गई। उन्होंने हाथापाई की और धमकी दी कि किसी केस में फंसा देंगे।

इधर, द मूकनायक से बातचीत करते हुए भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी का कहना है, कि छात्रा से टॉयलेट साफ कराए जाने के मामले की जांच कराई है। शुरुआती जिसमें पाया गया कि छात्रा के भाई ने ही उससे टॉयलेट साफ कराकर वीडियो बनाया है। उसी ने वीडियो वायरल भी किया है। बीआरसी के द्वारा जांच कराकर प्रतिवेदन भेज दिया गया है।

मध्य प्रदेश: सरकारी स्कूल में छात्रा से टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश: भोपाल एम्स में पहली बार शुरू हुआ ट्रांसजेंडर क्लिनिक, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
मध्य प्रदेश: सरकारी स्कूल में छात्रा से टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश: छात्रा से रेप के बाद पुल से नीचे फेंका, रीढ़ और दोनों पैरों की हड्डियां टूटी, हालत नाजुक
मध्य प्रदेश: सरकारी स्कूल में छात्रा से टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश: क्रूरता से क्यों बेटियों की जान ले रहे जन्मदाता, सामने आया एक और मामला!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com