दिल्ली- आईआईटी दिल्ली के एम.एससी. द्वितीय वर्ष के छात्र ने कथित तौर पर अपने हॉस्टल में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। छात्र, कुमार यश, झारखंड के देवघर से थे। रिपोर्टों के अनुसार, कमरा अंदर से बंद था, लेकिन उसके दोस्त और आईआईटी के कर्मचारियों ने खिड़कियां तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। शव को मोर्चरी में रखा गया है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
यह आईआईटी दिल्ली में 15 महीनों में हुई 5वीं आत्महत्या है। इस साल आईआईटी में कुल 12 आत्महत्याओं की सूचना मिली है (6 पुरुष, 6 महिलाएं; 6 अंडरग्रेजुएट, 6 पोस्टग्रेजुएट)।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया "मंगलवार रात करीब 11 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें आईआईटी के अरावली हॉस्टल के कमरा नंबर डी-57 में एक छात्र द्वारा आत्महत्या की जानकारी दी गई। मौके पर तुरंत एक स्टाफ भेजा गया। कमरा अंदर से बंद था, लेकिन उसके दोस्त और आईआईटी के कर्मचारियों ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया"। कुमार को दो तौलियों से लटका पाया गया। उसके दोस्त और संस्थान के स्टाफ ने तौलिये काटकर उसे नीचे उतारा।
कुमार को आईआईटी की एम्बुलेंस में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। जिस हॉस्टल रूम में आत्महत्या हुई, उसे मोबाइल क्राइम टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है.
अधिकारी ने आगे बताया कि उस कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन मृतक के मेडिकल/स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, वह मानसिक उपचार के अधीन था। "उसे इलाज दिया जा रहा था और 29 अक्टूबर को एक मनोचिकित्सक से मिलने का समय तय था। उसके दोस्तों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस मामले में किसी भी तरह की अनहोनी का संदेह नहीं है," अधिकारी ने कहा। आगे की जांच जारी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.