राजस्थान: शैक्षिक सत्र के मध्य में शिक्षकों के तबादले, नाराज छात्रों ने स्कूलों में की तालाबंदी

शैक्षिक सत्र के मध्य में शिक्षकों के तबादले से नाराज छात्रों ने स्कूलों में की तालाबंदी
शैक्षिक सत्र के मध्य में शिक्षकों के तबादले से नाराज छात्रों ने स्कूलों में की तालाबंदी
Published on

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में तालाबंदी की घटनाओं ने सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए है। बीच शैक्षिक सत्र में तबादलों से छात्र-छात्राएं नाराज हैं।

जयपुर। राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जगजाहिर है। रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर स्कूलों में तालाबंदी भी होती रही है। इस बार राज्य सरकार ने बीच सत्र शिक्षकों के तबादले कर नई मुसीबत खड़ी कर दी है। ठीक-ठाक पढ़ाते शिक्षकों के तबादलों से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे विद्यार्थियों की नाराजगी फूट पड़ी है। प्रदेश भर से स्कूलों में तालाबंदी की खबरें आ रही हैं।

तालाबंदी कर प्रदर्शन

एक दर्जन से अधिक जिलों में शिक्षकों के तबादलों से नाराज विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने सरकारी स्कूलों में तालाबंदी कर नाराजगी जाहिर की। तालाबंदी, विरोध प्रदर्शन व हाइवे तक जाम किए गए। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई तो प्रभावित हुई। साथ ही आमजन को भी परेशानी हुई।

यहां हुई तालाबंदी

सवाई माधोपुर जिले के महापुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक का तबादला होने से नाराज स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिवाड़-महापुरा मार्ग पर जाम लगा दिया। विद्यार्थियों का आरोप है कि शिक्षक का तबादला गलत किया है। विद्यार्थियों का कहना है कि शिक्षक अच्छे से पढ़ा रहे थे। बीच सत्र में तबादला करना गलत है। सरकार को शिक्षक का तबादला निरस्त करना होगा। बाद में क्षेत्रीय विधायक अशोक बैरवा तक बात पहुंची। विधायक ने तबादला निरस्त करने का भरोसा दिलाया। तब जाकर विद्यार्थी पढ़ने को राजी हुए।

इसी तरह टोंक जिले के भरनी गांव में भी शिक्षकों के तबादलों से नाराज विद्यार्थी व ग्रामीणों ने तालाबंदी कर नेशनल हाइवे जाम कर दिया। यहां से तीन शिक्षकों का बिना किसी शिकायत के तबादला कर दिया गया। अजमेर जिले के मसूदा के जामोला गांव में शिक्षक का तबादला होने से नाराज छात्र स्कूल के बाहर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।

करौली जिले के फाजिलाबाद के सरकारी स्कूल से राजनीतिक विज्ञान के व्याख्याता के तबादले से नाराज विद्यार्थियों ने हिंडौन -टोडाभीम सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम से आम राहगीर परेशान हुए तो स्थानीय पुलिस, प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। समझाइश के दौरान विद्यार्थी बोले शिक्षक के तबादले से हमारी पढ़ाई प्रभावित हुई तो किसी को परवाह नहीं। जाम लगाया तो सब दफ्तरों से बाहर निकल पड़े।

बीकानेर जिले के चीनी गांव के सरकारी स्कूल में 7 शिक्षकों के रिक्त पद होने से नाराज ग्रामीणों व अभिभावकों ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। बाड़मेर के धोरीमन्ना में सरकारी स्कूल के प्रधनाचार्य के तबादले से नाराज विद्यार्थियों ने तालाबंदी कर किया प्रदर्शन किया। बाड़मेर के मोकलसर स्कूल में विज्ञान विषय का अध्यापक नहीं होने से बालिकाओं ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया।

यहां इसलिए तालाबंदी

श्रीगंगानगर के घमुड़वाली थाना क्षेत्र के हुणतपुरा के सरकारी स्कूल में चोरी की घटना से नाराज विद्यार्थियों ने तालाबंदी कर दी। ग्रामीण भी विद्यार्थियों के समर्थन में स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। आरोप है कि स्कूल में चोरी के आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसी तरह श्री डूंगरगढ़ में स्कूल के पास बने तालाब से उठ रही बदबू से परेशान विद्यार्थियों ने श्रीडूंगरगढ़ – लूणकरणसर हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया।

झालावाड़ के राजकीय विद्यालय पिपलिया खुर्द में स्टाफ की कमी व जर्जर विद्यालय भवन होने से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। नागौर जिले के धारणा के सरकारी स्कूल के शिक्षकों की लेटलतीफी से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला लगा कर प्रदर्शन किया। करौली जिले के ही हिंडौन सिटी पंचायत समिति के धंधावली गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के साथ अभद्रता के विरोध में धंधावली विद्यालय के शिक्षकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंडौन सिटी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com