69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला: कोर्ट आदेश के बाद भी नियुक्ति में देरी से अभ्यर्थियों में गुस्सा, मंत्री आशीष पटेल का घेरा आवास

69000 शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट के आदेश का पालन किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव किया है।
कोर्ट के फैसले का पालन करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी।
कोर्ट के फैसले का पालन करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी। फोटो साभार- सोशल मीडिया एक्स
Published on

लखनऊ। यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को प्रदेश के मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच द्वारा दिए गए फैसले का पालन किए जाने मांग को लेकर आशीष पटेल के आवास के सामने धरने पर बैठे रहे। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने नारेबाजी भी की, इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही।

अभ्यर्थियों का कहना है कि हाई कोर्ट का जो फैसला आया है, सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करे और आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें। उससे पहले दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारी नियुक्त करे। जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरा किया जा सके।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि, "वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया। एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली कर रही है। हम चाहते हैं की सरकार जल्द से इस प्रकरण का समाधान करे और एक शेड्यूल जारी करके बताएं कि हम पीड़ितों की नियुक्ति कब की जा रही है।"

पटेल ने कहा कि, कोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती मूल चयन सूची रद्द करते हुए सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है, केवल एक मीटिंग की है। हमारी मांग है कि सरकार हमारी चयन संबंधित प्रकिया का कार्यक्रम शेड्यूल जारी कर दे।

कोर्ट के फैसले का पालन करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी।
कोलकाता: सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य..
कोर्ट के फैसले का पालन करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी।
कोलकाता वारदात से सबक नहीं: इंदौर के MY हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर अकेली, शराबी पीटता रहा ड्यूटी रूम का दरवाजा!
कोर्ट के फैसले का पालन करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी।
‘इमरजेंसी’ पर विवाद: जानिये कंगना रनौत की फिल्म पर क्यों हो रहा है बवाल, सिख संगठनों की क्या है डिमांड

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com