69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: 36 घंटों में डिप्टी सीएम, भाजपा नेताओं के आवास का तीन बार घेराव

पुलिस ने हर बार सभी को वाहनों में भरकर ईको गार्डन छोड़ा.
धरनास्थल से 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को उठाती हुई पुलिस
धरनास्थल से 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को उठाती हुई पुलिसफोटो- सत्य प्रकाश भारती, द मूकनायक
Published on

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीते 36 घण्टे के भीतर डिप्टी सीएम सहित भाजपा नेताओं का आवास तीन बार घेर लिया। शनिवार को 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित आरक्षित वर्ग 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के आवास का घेराव कर दिया। अभ्यर्थियों ने 6800 पदों पर नियुक्ति की मांग लेकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान हुई झड़प में एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई। जबकि कई अन्य को चोटें आई हैं।

इससे पहले यह अभ्यर्थी गुरुवार को शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और शुक्रवार सुबह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आवास और शाम में ओम प्रकाश राजभर के आवास पहुंच गए थे।

दरअसल, शनिवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती में 6800 आरक्षित सीटों पर चयनित अभ्यर्थी सुबह दस बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास पहुंच गए। यह अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने द मूकनायक को बताया कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी, मंत्री भूपेंद्र चौधरी के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे। सभी अभ्यर्थियों की मांग है कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराई जाए। मुख्यमंत्री के ही आदेश के बाद 6800 आरक्षित वर्ग की चयन सूची आई थी। अब अभ्यर्थियों को उम्मीद हैं कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होते ही पूरे मामले का सही निस्तारण हो जाएगा।

अमरेंद्र पटेल ने बताया कि, लखनऊ हाईकोर्ट के डबल बेंच में 69000 शिक्षक भर्ती संबंधित मामले की सुनवाई चल रही है। इस मामले में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और विभाग के अधिकारी ने अभ्यर्थियों के साथ मीटिंग कुछ वादे किए थे। लेकिन सरकार के वकील कोर्ट में पक्ष नहीं रख रहे हैं। बल्कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का विरोध कर रहे हैं। इस सच्चाई को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना जरूरी है। लेकिन कोई भी मंत्री, विधायक इसमें मदद नहीं कर रहा है।

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिला अभ्यर्थियों को धरना स्थल से उठाती महिला पुलिस.
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिला अभ्यर्थियों को धरना स्थल से उठाती महिला पुलिस.फोटो- सत्य प्रकाश भारती, द मूकनायक

बीते शुक्रवार को महिला दिवस पर बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी सहित पुरूष 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में 6800 आरक्षित पदों पर हुई अनियमितता और अपनी मांगों को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आवास सुबह 8 बजे पहुंच गए थे। इन अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए बहुत कुछ करने के दावे करती है लेकिन 600 से ज्यादा दिनों से धरना दे रहे महिला अभ्यर्थियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। लगातार घर से दूर रहकर धरना और प्रदर्शन किया जा रहा है बावजूद इसके सुनवाई तो दूर, जिम्मेदार मिलने तक तैयार नही हैं।

शाम होते ही ओमप्रकाश राजभर का आवास घेरा

शुक्रवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने सुबह 8 बजे से ही प्रदर्शन करने लगे थे। वह सुबह कालिदास मार्ग स्थित केशव प्रसाद मौर्या के आवास पहुंच गए। जिसके बाद भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया था। इन सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन छोड़ दिया गया। शाम होते ही यह अभ्यर्थी एक बार फिर प्रदर्शन करने के लिए कूच कर गए। इन सभी अभ्यर्थियों ने शाम होते ही ओमप्रकाश राजभर के घर के बाहर डेरा डाल लिया। सभी ने जमकर नारेबाजी की।

गुरुवार को शिक्षा मंत्री के आवास पर दिया था धरना

गौरतलब है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में 6800 पदों को लेकर यह अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को सभी ने शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर डेरा डाल लिया था। इस दौरान सभी ने घंटों नारेबाजी की थी। जिसके बाद पुलिस ने इन सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईको गार्डन छोड़ दिया था। इससे पूर्व इन अभ्यर्थियों ने दर्जनों बार सीएम, डिप्टी सीएम, भाजपा कार्यालय सहित कई अन्य स्थानों पर जमकर प्रदर्शन किया है।

धरनास्थल से 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को उठाती हुई पुलिस
उत्तर प्रदेश: दलित महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर की पिटाई, पीड़िता को ही नोटिस जारी
धरनास्थल से 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को उठाती हुई पुलिस
घर को बना दिया स्कूल, खुद के पैसों से रखे अध्यापक, हाशिये के समाज के बच्चे पा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा! कौन हैं गरिमा चौधरी?
धरनास्थल से 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को उठाती हुई पुलिस
उत्तर प्रदेश: 630 दिन से धरना 17 दिन से भूख हड़ताल, अब शिक्षक अभ्यर्थी करेंगे 'महा आंदोलन'

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com