"प्रिय कैंसर, तुम्हारे साथ रहते हुए आज पूरे 3 साल हुए, मतलब एनीवर्सरी है आज..."

कैंसर वॉरियर और सर्वाइवर रवि प्रकाश को कैंसर से जूझते हुए आज तीन साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने ट्विटर (एक्स) हैंडल पर 'कैंसर' के नाम एक चिट्ठी लिखी है।
रवि प्रकाश
रवि प्रकाश
Published on

कैंसर, एक ऐसी बीमारी जो किसी को हो जाय तो वह यह सुनते ही हार मान लेता है। लेकिन कैंसर वॉरियर और सर्वाइवर रवि प्रकाश ने कैंसर के सामने घुटने टेकने की बजाय जिंदगी का एक-एक पल जीने को चुना। इन दिनों वह कैंसर के चौथे स्टेज से गुजर रहे हैं और मुंबई में उनका इलाज चल रहा है। रवि पेशे से एक पत्रकार हैं। बीबीसी पर उनका पॉडकास्ट 'कहानी ज़िन्दगी की' बहुत पसन्द किया गया है। इसके साथ ही वह फोटोग्राफी भी करते हैं और 'कैंसर वाला कैमरा' नाम से एक मुहिम भी चला रहे हैं। चौथे स्टेज के कैंसर के साथ जीते हुए उनके द्वारा खिंचे गए फोटोग्राफ अनेक जगहों पर प्रदर्शित किए जा चुके हैं। रवि को कैंसर से जूझते हुए आज तीन साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने ट्विटर (एक्स) हैंडल पर 'कैंसर' के नाम एक चिट्ठी लिखी है। पढ़िए रवि प्रकाश की यह चिट्ठी :

प्रिय कैंसर, तुम्हारे साथ रहते हुए आज पूरे 3 साल हुए। मतलब, एनीवर्सरी है आज। इन तीन सालों का साथ खट्टा-मीठा रहा है। शुक्रिया तुम्हारा, क्योंकि यह साथ सिर्फ़ खट्टा नहीं रहा। थोड़ी मिठास भी रही अपनी दोस्ती में।

हाँ, यह भी नहीं कह सकते कि तेरा साथ, साथ फूलों का। तुम अपने साथ सुईयों की चुभन लेकर आए। न जाने कितनी बार, किन-किन नसों में नुकीली सुईयों की आवाजाही हुई। यह सिलसिला जारी है। न जानें कितनी रातें हमने जगकर दर्द में गुजारीं। कितने दिन तड़पते रहे।

कभी साँसें तेज होने लगीं, तो कभी लगा कि ये साँसें गायब होने वाली हैं। कभी अस्पताल के बेड पर नर्सें मुझे लेकर इधर-उधर भागती रहीं, तो कभी घर के बिस्तर पर भी सलीके की नींद नहीं आई।

कभी इतनी गहरी नींद कि मेरी पत्नी को पूरी तरह डरा दिया। तब वे मुझे गहरी नींद से जगाकर इत्मीनान करती रहीं कि मैं ज़िंदा हूँ या नहीं। इस प्रक्रिया में मैं खीझता रहा। उनकी भावनाओं को समझता रहा। फिर मुस्कुराता भी रहा। तुम्हारे साथ रहते हुए यह सब हुआ।

इलाज में बेहिसाब पैसे लगे। मुंबई और राँची में में मेरे अस्पतालों की यात्राएँ इतनी फ्रिक्वेंट हुईं कि लगा सब्ज़ी ख़रीदने पास वाले चौराहे पर जा रहे हों। ‘पत्नी’ को ‘पिता’ बनते देखा, तो हिम्मत बढ़ी। फिर घर-परिवार के लोगों को बदलते देखा, तो निराशा भी हुई।

आर्थिक इत्मीनान के लिए पुश्तैनी जमीनें बेची, तो समझ ही नहीं पाया कि पा रहा हूँ या गंवा रहा हूँ। फिर घर के लोगों को एक धुर-आधे धुर का हिसाब करते देखा, तो लगा कि अच्छा हुआ, जो जमीनें बेची।

एक-एक दिन की ज़िंदगी के लिए जद्दोजहद की, तो लगा कि मुट्ठी की रेत तेजी से फिसल रही है। फिर जब इसी जिंदगी को जीने लगे, तो लगा कि मजा सफर में ही है। यह गतिमान है। मंजिल तो दरअसल अंत की सूचक है।

तुम्हारी दोस्ती में मैंने बहुत कुछ गँवाया है। तुम मेरी ज़िंदगी में कई अनिश्चितताएं लेकर आए। क़ायदे से चल रही जिंदगी को लीज पर कर दिया। हम अगले हर एक मिनट की अनिश्चितता में जिंदा हैं। तुमने मुझपर पूरा कंट्रोल कर लिया है।

कहीं जाना तुम्हारे हिसाब से। खाना तुम्हारे हिसाब से। दवा तुम्हारे हिसाब से। सबपर तुम्हारा कंट्रोल है। कभी खूब भूख लगी, तो कभी खाना देखते ही उल्टी। कभी डायरिया, तो कभी कब्ज। क्या-क्या न दिखाया है तुम्हारे साथ ने।

तुम्हारे आने के बाद मेरे कुछ सपने मर गए। मैं राँची में आज भी किराए के घर में रहता हूँ। अपना घर लेने का सपना था। अब इस सपने को बक्से में बंद कर दिया है। मेरे बेटे की शादी होगी, तो मैं सारे इंतज़ाम करूँगा। कभी अपने पोते-पोतियों को स्कूल बस तक छोड़ने जाऊँगा। यह सब अब शायद संभव नहीं।

तुमने मेरे टिकट को उस दुनिया की यात्रा के वेटिंग लिस्ट में डाल रखा है। टिकट कन्फर्म होते ही मुझे उस यात्रा पर जाना है, जहाँ मैं जाना नहीं चाहता। फिर भी तुम्हारा शुक्रिया। काश, यह टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रहे या वह यात्रा ही कैंसिल हो जाए। काश, हमारा साथ सालों तक बना रहे।

'द मूकनायक' से बातचीत में रवि प्रकाश ने बताया कि आगामी 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर वह अपनी 'कैंसर वाला कैमरा' मुहिम के तहत दिल्ली में 3 और 4 फरवरी को एक फ़ोटो एग्जीबिशन लगाने जा रहे हैं। इस दौरान कैंसर से जुड़े कई जरूरी विषयों पर बातचीत के सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही सूफी संगीत और भोजपुरी गायन के सत्र भी होंगे।

रवि प्रकाश
ग्राउंड रिपोर्ट: दिल्ली की इस कंपकंपाती ठंड में खुले आसमान के नीचे मलबे पर पलती जिंदगियाँ, कौन जिम्मेदार?
रवि प्रकाश
राजस्थान के स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सरस्वती पूजा का मामला: राजकार्य में बाधा डालने का आरोप
रवि प्रकाश
यूपी: दलितों ने क्यों लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर? देवबंद में छात्र की पिटाई

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com