एक पाकिस्तान तो दूसरा बाड़मेर की जेल में बंद बेटों के मां-बाप को गांव वालों ने गांव से निकाला

एक पाकिस्तान तो दूसरा बाड़मेर की जेल में बंद बेटों के मां-बाप को गांव वालों ने गांव से निकाला
Published on

बाड़मेर जिले में एक 80 साल के बुजुर्ग दंपति पर परेशानियों का आंबार टूट पड़ा है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति के दोनों बेटे जेल में बंद हैं एक बेटा पाकिस्तान की जेल तो दूसरा बेटा बाड़मेर की जेल में बंद है.

दोनों बेटे जेल में बंद होने के चलेत गांव वालों नें दलित परिवार को गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया है साथ ही गांव ना छोड़ने पर घर को जला देने की धमकी भी दी है. गांव वालों की इस धमकी से दलित परिवार ने गांव छोड़ दिया वहीं पास के गांव में शरण ले ली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बेटे प्रेम प्रसंग के चलते पाकिस्तान और बाडमेर की जेल में बंद है जिसका भुगतान मां-बाप को करना पड़ रहा है. वहीं इस मामले को लेकर गांव वालों ने पंचायत बुलाकर बुजुर्ग दंपति को गांव छोड़ने के लिए कहा. गांव वालों की धमकी के बाद 21 लोगों का यह परिवार अपना गांव छोड़कर पड़ोस के गांव में चले गए. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com