मध्यप्रदेशः शिवपुरी जिले के सेमरा बमोरी कला में खनियाधाना में दलित समुदाय के 3 लोगों सहित महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं मारपीट के साथ जातिगत अपमान भी किया. जिसकी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.
शिकायत में बताया गया है कि पीड़ित किसानी करता है. वहीं जहां वह किसानी करता है उसके पास एक सरकारी जमीन है जिसपर उसने अपना भूसा रख दिया था जिस को लेकर गांव के कुछ लोगों ने उनपर लाठी से हमला कर दिया साथ ही जातिसूचक शब्द भी बोले.
पीड़ितों से मिलने और उनकी परेशानी को जानने के लिए दलित नेता सुधीर कोड़े जिला अस्पताल पहुँचें जहां उन्होंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी करवाई और सजा दिलवाने की मांग की.
परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ 307 की मांग की गई जिसके बाद सुधीर कोड़े ने पुलिस अधीक्षक महोदय को मामले में पीड़ित परिवार को सुरक्षा व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.