बिहार में 80 दलितों के घर जलाकर राख करने वाले कौन? फायरिंग के साथ करते रहे तांडव!

बिहार के नवादा जिले में बुधवार की शाम अताताइयों ने फायरिंग के बाद दलितों के 80 घर फूंक दिए. इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि 21 घरों को ही आग के हवाले किया गया है.
बिहार में 80 दलितों के घर जलाकर किए गए राख
बिहार में 80 दलितों के घर जलाकर किए गए राख
Published on

बिहार। नवादा में दलित बस्ती में अताताइयों ने बुधवार रात लगभग 8 बजे करीब 80 घरों में आग लगा दी। इस भयावह घटना के दौरान आरोपियों ने फायरिंग की, लोगों के साथ मारपीट भी की गई। जिससे यहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई। गांव में हालात पर काबू पाने के लिए 5 थानों की पुलिस तैनात की गई है। 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है।

आग में घर-मवेशी जले, जान की हानि नहीं

मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती का है। कई मवेशी भी जल गए। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक घर में रखे सामान जलकर राख हो गए। घर फूस और खपरैल के थे।

जमीन को लेकर विवाद, मामला कोर्ट में है

घटना की वजह भूमि विवाद बताया जा रहा है। गांव के एक बड़े भूखंड पर दलित परिवार रहते है। इसी भूखंड को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। इसकी सुनवाई कोर्ट में हो रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की देर शाम अचानक मनबढ़ों ने हमला कर दिया। मारपीट की। घरों में आग लगा दी। फायरिंग भी की।

घर पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

पीड़ित लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि हम लोग की बस्ती सरकारी जमीन पर है। नंदू पासवान इसे कब्जा करना चाहता है। वो अपने साथियों के साथ आया और इस घटना को अंजाम दिया। बहुत नुकसान हुआ है।

वहीं भीम आर्मी के नेता विशाल चौधरी ने बताया कि बुधवार की शाम दबंगों ने 100 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। उसके बाद घरों पर पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी गई। 2 KM दूर यहां से थाना है, उसके बाद भी ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों को मंशा है कि इन्हें भगा कर जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा।

80-85 घरों में आग लगा दी

गांववालों का आरोप है कि 'प्राण बिगहा के नंदू पासवान सहित सैकड़ों लोगों ने एक साथ बुधवार की शाम करीब 8 बजे गांव पर हमला कर दिया। इसके साथ ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना भी शुरू कर दी। इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी।'

गांव वालों ने बताया, 'वे लोग कई साल से इस जगह पर रह रहे थे। जमीन बिहार सरकार की है। इस पर भू माफिया की नजर थी। वे कुछ दिनों से जमीन को बेच भी रहे थे। हम लोग इसका विरोध कर रहे थे।'

10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों के बयान के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम तैनात है। सुरक्षा के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
डीएम

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर नीतीश सरकार को घेरा है.

महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।
तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा कि, -

नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए। भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं - भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं। और, प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है। बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।
राहुल गांधी, नेता। विपक्ष

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सोशल साइट एक्स पर नीतीश सरकार से इस मामले में जांच की मांग की है और दुख जताया है।

बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।
मायावती, बसपा सुप्रीमो

जंगलराज का जीता-जागता उदाहरण

घटना पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, "बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कृष्णा नगर दलित बस्ती में 80 घरों में आगजनी व गोलीबारी की घटना जंगलराज का जीता-जागता उदाहरण है। हमारी प्रदेश की टीम ने आज घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ितों से मुलाकात करेगी। पीड़ितों में भय का माहौल है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से माँग करता हूँ कि मामले में संलिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर भय का ये माहौल शीघ्र खत्म करने, कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति के लिए व पीड़ितों की आर्थिक मदद का हर सम्भव प्रयास करे और साथ ही मामले की न्यायिक जाँच की भी माँग करता हूँ।"

बिहार में 80 दलितों के घर जलाकर किए गए राख
यूपी: पुलिस "टार्चर" से दलित लड़के की मौत का आरोप, परिजनों ने कार्रवाई की मांग की
बिहार में 80 दलितों के घर जलाकर किए गए राख
"दलित बच्चों को मंदिर के बाहर खेलने से सामंतियों का मंदिर अपवित्र हो गया" — यूपी में दलित बच्चों की पिटाई पर भड़के चंद्रशेखर आजाद
बिहार में 80 दलितों के घर जलाकर किए गए राख
हिसार: सैलजा पर अभद्र टिप्पणी से नाराज दलित संगठनों ने हुड्डा का पुतला फूंका

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com