महाराष्ट्र: गांव में अम्बेडकर जयंती मनाई तो नाराज सवर्णों ने की दलित युवक की हत्या

वंचित बहुजन अघाड़ी का कार्यकर्ता था मृतक, आरोपियों ने चाकू से गोदकर मारा
महाराष्ट्र: गांव में अम्बेडकर जयंती मनाई तो नाराज सवर्णों ने की दलित युवक की हत्या
Published on

महाराष्ट्र। नांदेड़ जिले में भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने से नाराज कुछ लोगों ने एक 24 वर्षीय दलित युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के बोन्दर हवेली गांव निवासी अक्षय भालेराव (27) अनुसूचित जाति से समाज के सदस्य थे। आकाश वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकरणी सदस्य भी थे। जानकारी के मुताबिक अक्षय 1 जून की शाम को अपने भाई आकाश के साथ किराने की दुकान पर सामान लेने गए हुए थे। रास्ते में नारायण विश्वनाथ तिड़के के घर शादी थी। बारात में शामिल कुछ युवक बारात में तलवार और खंजर लेकर नाच रहे थे। उन युवकों ने जब अक्षय भालेराव और उसके भाई आकाश को देखा तो एक कहने लगा कि 'इसने गांव में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई, इसकी हिम्मत कैसे हुई।' इस बात को लेकर तीखी नोकझोंक होने लगी। इसी दौरान आरोपियों ने अक्षय भालेराव को बुरी तरह पीटा और चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने अक्षय के भाई के साथ भी जमकर मारपीट की।

महाराष्ट्र: गांव में अम्बेडकर जयंती मनाई तो नाराज सवर्णों ने की दलित युवक की हत्या
राजस्थान: चार बच्चों को ड्रम में बंद कर दलित महिला ने की आत्महत्या!

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अक्षय भालेराव को नजदीकी अस्पताल ले गई, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा-143, 147, 148, 149, 302, 307, 324, 323, 294, and 504, आर्म्स एक्ट की धारा- 4, 25, 27 सहित एससी/एसटी एक्ट की धारा- 3(1)(r), 3(1)(s) व 3(2)(va) में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहले भी हो चुके हैं अम्बेडकर जयंती मनाने पर हमले

मथुरा के जैत क्षेत्र में 14 अप्रैल 2023 को अम्बेडकर जयंती का जुलूस निकालने पर उच्च जाति के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में हमला कर दिया था। इस दौरान 11 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना में 30-40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के मुख्य आरोपियों की पहचान सूरजभान सिंह, हुकुम सिंह और प्रताप सिंह के रूप में हुई थी।

ओडिशा में अम्बेडकर जयंती मनाने पर बजरंग दल का हमला, 25 वाहन तोड़े

14 अप्रैल 2022 में ओडिशा में आंबेडकर जयंती मना रहे दलितों पर बजरंग दल ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस दौरान करीब 25 गाड़ियों को तोड़ा गया, बैनर फाड़ कर उनपर पेशाब किया गया, चाकू, कांच की बोतल और लाठी-डंडों से हमला किया गया था। घटना में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

महाराष्ट्र: गांव में अम्बेडकर जयंती मनाई तो नाराज सवर्णों ने की दलित युवक की हत्या
शैक्षिक असमानता: बेटियों को सरकारी तो बेटों को पढ़ाते हैं प्राइवेट स्कूल में!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com