उत्तर प्रदेशः जमीनी विवाद में युवक ने थाने के सामने किया आत्मदाह!

मां का दर्द: बोली-बेटा योगी जी के पास भी गया, फिर थाने में बैठाए रखा; हम भी आत्महत्या कर लेंगे.
मां विमला देवी.
मां विमला देवी.
Published on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के गैंडास बुजुर्ग थाने के सामने दोबाहा गांव के एक दलित युवक ने जमीनी विवाद से तंग आकर आत्मदाह कर लिया। दलित युवक की हालत गंभीर है। उसका पहले बलरामपुर में इलाज कराया गया। इसके बाद उसे बहराइच रेफर किया गया, जहां युवक की नाजुक हालत बनी रही। देर रात युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पूरे मामले में युवक ने फेसबुक लाइव आकर अपनी व्यथा सुनाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सबसे पहले एक नजर पूरे मामले पर जिले के गैंडास बुजुर्ग थाने के सामने दोबाहा गांव के राम बुझारत (35) ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इसके बाद वह बुरी तरह झुलस गया। मामले में आनन-फानन में पुलिस ने राम बुझारत को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बहराइच रेफर कर दिया गया।

इससे पहले उसने फेसबुक लाइव आकर कई गंभीर आरोप लगाए। युवक ने कहा, ”मैं सीएम योगी तक से मिल चुका हूं। इसके बावजूद मेरी जमीन का कब्जा खाली नहीं किया गया। अब मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।”

उसने कहा, ”शासन-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। मैं गुहार लगाते-लगाते थक गया। इसके बावजूद मेरा काम नहीं हुआ। मेरी जमीन पर लोग कब्जा किए हुए हैं। मेरी जमीन पर पुलिस का गैर-आवासीय परिसर बनाया जा रहा है।” इसके साथ ही उसने जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को भी दिखाया।

जिसे अपनी जमीन बताया, उस पर बन रहा पुलिस क्वार्टर

अभी राम बुझारत और उसका परिवार एक झोपड़ीनुमा घर पर रहता है। वहीं, उसने जिस जमीन पर अपना दावा किया है, वहां थाना गैंडास बुजुर्ग के गैर-आवासीय भवन की नींव रखी गई है। इसे 654.75 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। मौके पर लगे शिलापट के मुताबिक काम शुरू करने की तारीख अक्टूबर 2019 है, जबकि काम पूरा होने की नवंबर 2023 है।

राम बुझारत.
राम बुझारत.

बताया जा रहा है कि इस जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन था। इस जमीन को लेकर राम बुझारत ने कई बार अधिकारियों से न्याय की गुहार भी लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को थाने के बगल की इस जमीन पर पुलिस आवासीय परिसर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया। इससे आहत होकर आज राम बुझारत ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

अब जानते हैं मां का दर्द

बेटे के उठाए गए कदम के बाद मां विमला देवी रो-रोकर बदहवास हो गई। उन्होंने कहा, ”मेरा बेटा सोमवार को थाने गया था। उसने कहा था कि मेरी जमीन है। लेकिन उसे वहां थाने में बैठाकर रखा गया। बाद में उसे छोड़ा गया। उसने सभी अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काटे। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।”

विमला देवी ने कहा, ”हमारी जमीन पर पुलिस का क्वार्टर बन रहा है। गांव के प्रधान, लेखपाल को सब मालूम है कि जमीन किसकी है। लेकिन वो लोग भी इस पर अपनी मनमानी चलाते रहे। हमारा घर देखिए, हम कैसे रह रहे हैं, वो किसी को नहीं दिखता। मेरा बेटा सीएम के पास तक गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

राम बुझारत की मां ने आगे कहा, ”सोमवार को ही वहां जमीन पर गड्ढा खोदा गया और पिलर खड़े किए गए हैं। इसके बाद मेरा बेटा बहुत दुखी हो गया। उसने उस दिन खाना तक नहीं खाया। फिर वो प्रार्थना पत्र लेकर थाने गया था। लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं सुना। वो रात में भी बिना किसी से बात किए सो गया।”

राम बुझारत के भाई राम उजागर ने कहा, ”हमारे भैया सीएम योगी से दो बार मिल चुके हैं। गोरखपुर और लखनऊ भी गए थे। वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। दिनेश पटवारी और राजेश प्रधान हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। यहां की पुलिस भी हम लोगों की कुछ नहीं सुनती है। उन्होंने मामले को दबा दिया है। जबरन हमारी जमीन में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।”

राम उजागर ने कहा, ”आज ही हमारी जमीन पर दो पिलर बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि वहां पुलिस वालों के लिए आवास बनेगा। बताइए हम गरीब आदमी हैं। हमारी जमीन पर ऐसा क्यों हो रहा है। जबरन कब्जा किया गया है। अगर हमारी जमीन नहीं मिली, तो हम भी आत्महत्या कर लेंगे।”

थाने परिसर का बनाया जा रहा गेट

मनी भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में राम बुझारत के भाई राम उजागर ने लिखा, ”मैं रामराज गैंडास बुजुर्ग के पुरवा धोबहा , उतरौला जनपद बलरामपुर का रहने वाला हूं। गैंडास बुजुर्ग में गारा संख्या 2375 रकबा 0.127 हे. में मैं और राम बुझारत और जमुना प्रसाद आदि सह खातेदार हैं।

निर्माणाधीन थाना गैंडास बुजुर्ग परिसर के गेट की भूमि लगभग 60 फीट रोड साइड का हम सह खतेदारों की है। इस पर थाना परिसर का गेट कल 23 अक्टूबर से बनाया जा रहा है। इसको लेकर काम रुकवाने का प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका गया। है। इससे क्षुब्ध होकर राम बुझारत ने सुसाइड की कोशिश की है।”

एसपी बोले- जांच-पड़ताल जारी

दलित युवक के आत्मदाह के मामले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में SP केशव कुमार ने कहा, ”गैंडास बुजुर्ग में राम बुझारत ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल उन्हें लखनऊ के बॉर्न वार्ड में भर्ती करवाया है। राम बुझारत ने सोमवार को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था।

इस प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले को पुलिस हल्का प्रभारी एवं लेखपाल को प्रेषित किया गया था। इस मामले की जांच अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है । इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा। कठोर कार्यवाही की जाएगी।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com