कौशांबी- यूपी के कौशांबी में दिल को दहला देने वाला एक हादसा सामने आया है. संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में गुरूवार देर रात एक ही दलित परिवार के तीन लोगों को सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार तडके इस घटना की जानकरी होने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को पिता, बेटी और दामाद अपनी झोपड़ी में सो रहे थे. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर की जानकारी होते ही जहां एक तरफ इलाके में दहशत फैली वहीं दूसरी तरफ लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। गुस्साए लोगों ने इलाके के कई घरों में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी। कई घरों को आग लगाकर फूंक दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू करने में जुटी हुई है. इलाके में तनाव बरकरार है और पुलिस का भारी जाब्ता तैनात है.
जनिये क्या है पूरा मामला ?
यूपी के कौशांबी के संदीपन घाट थाना क्षेत्र का मोहिउद्दीनपुर गांव पड़ता है। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि देर रात तीन लोगों की गोली मारकर गत्या कर दी गई। इस घटना के बाद मृतक के गुस्साए परिजनों ने दो घरों में आग लगा दी। ये घर ट्रिपल मर्डर के आरोपियों के बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही चायल और सिराथू सीओ कई थानों की पुलिस से साथ मौके पर पहुंचे। एसपी-कौशांबी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में इलाके में हालात काबू में लाए गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान 62 वर्षीय होरीलाल, उनकी 22 वर्षीय बेटी बृजकली और उनका 26 वर्षीय पति शिवसागर के रूप में हुई है। गुस्साए परिवार वालों ने आरोपियों के घरों को आग लगा दी। जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर आग और स्थिति पर काबू पाया।
क्या कह रही पुलिस ?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं प्राथमिक जांच में कारण दो परिवारों के बीच संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा है। इसी झोपड़ी में वो अपनी बेटी-दामाद के साथ रात में सोए हुए थे जिस समय उनकी हत्या हुई।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.