उत्तर प्रदेश: शादी में बाबा साहब आंबेडकर का गाना बजाने पर दलित की पिटाई करने का आरोप

उत्तर प्रदेश: शादी में बाबा साहब आंबेडकर का गाना बजाने पर दलित की पिटाई करने का आरोप
Published on

रिपोर्ट – सत्य प्रकाश भारती

पीड़ित ने गांव की स्वर्ण जाति के लोगों पर पिटाई का लगाया आरोप। पुलिस ने कहा, दो वर्गों में आमने-सामने हो रहीं थी शादियां।

यूपी/एटा। जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में महकिया गांव में दलित के घर शादी समारोह के दौरान डीजे पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का गाना बजने पर विवाद खड़ा हो गया। पीड़ित का आरोप है कि गांव के सवर्ण जाति के लोगों ने गाने पर आपत्ति जताई और जाति सूचक गालियां दी, जब इसका विरोध किया तो पिटाई की गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

यूपी के एटा जिले में जैथरा थाने के महकिया गांव में 10 मई को विश्वभान सिंह की चचेरी बहन की शादी थी। बारात अलीगढ़ के साहिबाबाद से आई थी। चूंकि, बारात दूसरे जिले से आनी थी इसलिए DJ का प्रबंध विश्वभान ने खुद किया था। विश्वभान सिंह ने बताया कि, रात लगभग 10 बजे वह हैंडपंप के पास DJ गाड़ी और जनरेटर के साथ खड़े थे। बारात आने से पहले उन्होंने DJ में पहला गाना बाबा भीमराव अम्बेडकर का बजा दिया।

विश्वभान ने बताया कि, कुछ ही देर में गांव के सवर्ण जाति के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने विश्वभान को जातिसूचक गाली देते हुए गाना बंद करने को कहा। विश्वभान ने इसका विरोध किया तो इस पर गांव के सुनील पुत्र बीरपाल, धर्मेन्द्र पुत्र बीरपाल, विकास उर्फ़ मोनू पुत्र जयपाल, शनि पुत्र धर्मेन्द्र, सचिन पुत्र सनोज, पवन उर्फ़ शनि पुत्र रामप्रकाश, सोनू उर्फ झंडू पुत्र किशनपाल ने मिलकर हमला कर दिया। विश्वभान ने बताया कि, उन्हें लात घूंसो और लाठियों से पीटा गया जिससे उनकी बाईं आंख, घुटने और सिर में चोट आई है।

मामले में जैथरा थानाध्यक्ष सुधीर राघव ने बताया कि, दो वर्गों में आमने-सामने शादियां हो रही थीं। डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। अनुसूचित जाति के एक पक्ष की तहरीर मिली है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com