उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में दलित महिलाओं से अभद्रता करने वाला दारोगा निलंबित

राजस्थान के भरतपुर में दलित महिला पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में दलित महिलाओं से अभद्रता करने वाला दारोगा निलंबित
Published on

यूपी में न्याय व्यवस्था को पलीता लगाते हुए खाकी धारी मजलूमों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं. मामला फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर चौकी का जहां खाकी के नशे में धुत दारोगा ने दलित परिवार को पीटते हुए महिलाओं से अभद्रता तक कर डाली. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. वहीं गुरुवार को बागपत जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस कप्तान निकाय चुनाव प्रत्याशी से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. मामले में पुलिस ने उलटा चुनाव प्रत्याशी पर मुकदमा भी दर्ज किया है.

पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए चौकी पहुंचा था दलित परिवार

पहले मामले में फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के साहबपुर निवासी गजोधर और उसके पुत्रों के बीच आपसी बटवारे को लेकर विवाद हो गया था. मामला इतना बढ़ गया कि उसको वियजीपुर चौकी जाना पड़ा. आरोप है कि चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने किसी बात को लेकर गजोधर से अभद्रता की और उसको पीट दिया पास में खड़ी गजोधर की पत्नी शीतला देवी और पुत्री सविता ने वीडियो बना लिया. चौकी इंचार्ज यह देखकर बौखलाते हुए दलित महिलाओं के ऊपर झपट पड़ा और मोबाइल छीनते हुए वीडियो डिलीट कर दिया.

विजयीपुर चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा जिस वक्त दलित महिलाओं से अभद्रता करते हुए मोबाइल खींच रहे थे उसी वक्त किसी ने दूसरे मोबाइल से इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया और बाद में इस वीडियो को सोसल मीडिया में वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एसपी राजेश कुमार सिंह ने चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए.

राजस्थानः शादी में दलित महिला पर की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर। राजस्थान भरतपुर बयाना पुलिस सर्किल के गढ़ीबाजना थाना इलाके के गांव सिंघरावली में एक मई को शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में दलित महिला पर फायरिंग की घटना के मामले में गत मंगलवार शाम एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी गांव सिंघरावली निवासी 21 वर्षीय पालेन्द्र गुर्जर पुत्र गुमान सिंह गुर्जर है. गिरफ्तार आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गढ़ीबाजना एसएचओ महेंद्र शर्मा ने बताया कि गत 1 मई को गांव सिंघरावली में एक शादी समारोह में दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में गांव की ही एक महिला रेखा जाटव और उसकी बहन का लड़का सज्जन सिंह छर्रे लगने से घायल हो गए थे.

पीड़िता रेखा के बयान पर आरोपी पालेंद्र और उसके पिता गुमान सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज हुआ था. जिसका अनुसंधान डिप्टी एसपी दिनेश कुमार यादव कर रहे हैं. एसएचओ ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी पालेंद्र गुर्जर को थाना इलाके के ही लखवा के अड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। मामले के दूसरे आरोपी पालेंद्र के पिता गुमान सिंह की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

इनपुट साभार: Janta se rishta/Yugantarpravah
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में दलित महिलाओं से अभद्रता करने वाला दारोगा निलंबित
चित्रकूट घूमने गई दलित किशोरी के साथ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com