उत्तर प्रदेश: दलित युवक के प्रेम विवाह करने पर उसके पिता की नृशंस हत्या!

पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Published on

लखनऊ। यूपी के अमेठी जिले में दलित युवक के साथ प्रेम विवाह करने से आहत युवती के पिता ने खूनी साजिश रच डाली। उसने बेटी के प्रेमी के पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके साथ ही दलित युवक की दादी पर भी जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी में अमेठी जिले के मुंशी गंज थाना क्षेत्र के रामदैरपुर गांव में 10 दिसंबर की रात घर के बरामदे में सो रहे देवर और भाभी पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इसमें राम सजीवन की मौत हो गई थी। वहीं उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलमारन जी० ने द मूकनायक को बताया कि, 'मुंशीगंज थाना क्षेत्र के रामदैपुर गांव में रविवार रात को राम सजीवन और धनराजी (58) घर के बरामदे में सो रहे थे कि अचानक अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।' पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।'

जाँच में जुटी पुलिस
जाँच में जुटी पुलिस

5 दिन बाद हो सकी गिरफ्तारी

इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जिसके बाद 15 दिसंबर को मुंशी गंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों घनश्याम पाल पुत्र सचिन पाल व लवकुश पाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में घनश्याम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग 3-4 वर्ष पहले से सुनील कोरी से चल रहा था। वह बेटी को लेकर नोएडा चला गया, लेकिन प्रेमी ने बेटी का पीछा नहीं छोड़ा। जब बेटी बालिग हुई तो सुनील उसे कहीं लेकर चला गया। इसके बाद वह गांव में आकर रहने लगा। बस यह बात युवती के परिजनों को कांटे की तरह चुभने लगी। युवती के पिता ने बेटे सचिन और साढ़ू लवकुश के साथ मिलकर प्रेमी सुनील की हत्या की साजिश रची। जब तीनों सुनील के घर पहुंचे तो उसकी जगह पिता राम सजीवन कोरी मिले। इस पर तीनों ने मिलकर उस पर वार किया। इस बीच भाभी धनराजी ने हल्ला मचा दिया तो उस पर भी बांके से वार कर दिया। इसके बाद दोनों को मृत समझकर भाग निकले। पुलिस ने कई टीमें बनाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

एसएचओ अखंड देव मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो आलाकत्ल बाकां गांव के बाहर बाग में झाड़ियों से बरामद किए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बिहार: देश के बड़े संस्थानों में दलित छात्रों का नहीं हो रहा एडमिशन!
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
"मैं दलित हूँ, इसलिए मेरा चेम्बर बदल दिया गया", प्रशासनिक अधिकारी ने सीएमओ पर लगाए गम्भीर आरोप
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ओडिशा: केंद्रपाड़ा विवादित श्मशान अब समाज के सभी वर्गों के लिए

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com