उत्तर प्रदेशः दलित युवक को पीटा और गुप्तांग काटा, कहा- "इस सरकार में नहीं पीट पाए तो कब पीटेंगे"

पेड़ काटने का विरोध करने पर युवक के साथ की बर्बरता, गर्भवती पत्नी को भी मारा, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपी फरार
पीड़ित युवक पत्नी के साथ।
पीड़ित युवक पत्नी के साथ।Lokmanch
Published on

लखनऊ। यूपी के एटा जिले में पेड़ काटने के विरोध पर जातिवादियों ने एक दलित युवक की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। युवक की गर्भवती पत्नी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मामले में गांव के ही दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना वाले दिन से आरोपी फरार है। करीब छह दिन गुजर जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में हसनपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार जाटव अनुसूचित जाति समाज के सदस्य हैं। सत्येंद्र बताते हैं- "14 जून को कुछ लोग मेरी जमीन पर एक पेड़ काटने लगे। जब उसने आपत्ति की तो गालियां देने लगे। इसके बाद भूरे और विक्रम नाम के दो लोगों ने मुझे पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान विक्रम ने चाकू निकाला और मेरे प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया। इससे मेरा प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी हो गया। डॉक्टरों को 12 टांके लगाने पड़े।"

सतेंद्र ने आरोप लगाते हुए द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया-"आरोपियों ने मेरी गर्भवती पत्नी को भी नहीं छोड़ा। आरोपी जब मुझे पीट रहे थे तो मेरी पत्नी दौड़ते हुए मुझे बचाने आई। तब आरोपी भूरे ने उसपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे उसकी बाईं कलाई में चोट लग गई।"

सतेंद्र ने कहा कि जब हमने पत्नी को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने पीछा किया और घर में घुस आए। इसके बाद पत्नी को बुरी तरह मारा-पीटा। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

सतेंद्र की पत्नी ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी उनकी शिकायत तत्काल दर्ज नहीं की गई। उन्हें एक वकील से सम्पर्क करना पड़ा तब जाकर मुकदमा दर्ज हो सका। सतेंद्र की पत्नी ने कहा कि डर के मारे हम लोग गांव में नहीं रह रहे हैं। आरोपी लगातार शिकायत वापस लेने के लिए धमका रहे है।

क्या कहना है पुलिस का

इस मामले में पुलिस ने द मूकनायक प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया-"सतेंद्र का प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार करने का आरोप गलत है। पुलिस ने हाथापाई के दौरान चमड़ी फटने की बात स्वीकार की। कहा कि चिकित्सकीय जांच में यह साफ हो गया है। प्राइवेट पार्ट का कोई भाग अलग नहीं हुआ है।" पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है।

बरेली में दलित का कान काटा, पुलिस ने भेजा जेल

बरेली के मीरगंज में 13 जून 2023 को मीरगंज कस्बा के मोहल्ला मालीपुरा के रहने वाले चंद्रपाल उर्फ छंगा रामलीला ग्राउंड में साथियों के साथ बैठे कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। चंद्रपाल को देखकर आरोपी उनके पास पहुंचा और जातिसूचक शब्द कहकर भगाने लगा। इसका विरोध करने पर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने चंद्रपाल का कान मुंह में दबा कर दांतों से काट लिया।पुलिस ने आरोपी वीरू उर्फ दुर्गाप्रसाद निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर मीरगंज को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com