उत्तर प्रदेश: लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान युवकों के बीच हुए झगड़े के चलते एक दलित युवक को दूसरे समुदाय के युवकों ने घात लगाकर बेरहमी से पीटा और उसके मुंह पर पेशाब भी कर दिया। मारपीट के दौरान युवक बेहोश भी हो गया। घटना 13 जनवरी की दोपहर को हुई। इस घटना के संबंध में पीड़ित युवक के पिता ने एक नामजद सहित 25 से 30 अज्ञात युवकों के खिलाफ इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है।
इंदिरानगर के चांदन गांव में 18 वर्षीय दलित युवक परिवार संग रहकर एसी रिपेयरिंग का काम करता है। युवक के पिता के मुताबिक 12 जनवरी उनका बेटा मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। उसी मैदान में दूसरे समुदाय के युवक भी मैच खेल रहे थे। इस दौरान दलित युवक की टीम की गेंद दूसरी तरफ चली गई। इस पर दूसरे समुदाय के युवकों ने उन लोगों से बात में खेल की बात कही। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी।
पीड़ित युवक के साथी वहां से चले गए और पीड़ित युवक गेंद लेने के लिए रुक गया। वो जब गेंद लेने के लिए पहुंचा तो दूसरे समुदाय के युवकों ने उसके साथ मारपीट की। किसी तरह युवक अपनी जान बचाकर घर पहुंचा और किसी को कुछ नहीं बताया। शाम को आरोपी युवकों ने फिर से एक दुकान के पास दलित युवक को पीट दिया। इस बार उसने सारी बात परिजनों को बताई। आरोप है कि इस बीच फरदीन नाम का युवक 25 से 30 लोगों को अपने साथ लेकर पीड़ित के घर पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए हंगामा कर दिया।
मोहल्ले वालों ने किसी तरह बीच में पड़कर मामले को शांत कराया। पीड़ित युवक की मां व नाना फरदीन के घर शिकायत लेकर गए और वहां से वापस लौटने के बाद पीड़ित युवक को भी उन लोगों ने समझाया। 13 दिसंबर की दोपहर दलित युवक अपनी बहन को लेने स्कूल जा रहा था कि पहले से घात लगाए बैठे फरदीन और उसके साथियों ने उसको घेर लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।
आरोपियों ने उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। मारपीट के दौरान युवक बेहोश हो गया। होश में आने के बाद युवक किसी तरह घर पहुंचा और सारी बात परिजनों को बताई। युवक के पिता ने उसी दिन इंदिरानगर पुलिस से शिकायत की। इस मामले में सोमवार को आरोपी फरदीन सहित अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसीपी गाजीपुर को दी गई है। डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान विवाद में मारपीट हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.