उत्तर प्रदेश: पहले दलित को पानी भरने से रोका, फिर क्रूरता से की हत्या

हैंडपंप से पानी भरने की वजह से दलित की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप.
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

उत्तर प्रदेश। बदायूं जिले के उतहैस क्षेत्र के गांव में एक दलित परिवार के बच्चे द्वारा हैंडपंप से पानी भरना उसके पिता के लिये मौत का कारण बन गया। पानी भरने के दौरान दिन में हुई लड़ाई और गाली-गलौच के बाद देर शाम खेत से लौटते समय दलित युवक की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

बदायूं के उतहैस थाना क्षेत्र के सथरा गांव में सोमवार दोपहर कमलेश का 12 साल का बेटा केशव घर के पास लगे सरकारी नल से पानी भर रहा था। उसी समय गांव के सूरज राठौर के बच्चे भी पानी भरने पहुंचे। पहले पानी भरने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया। बच्चों के विवाद में दोनों के परिजन भी मौके पर आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज और धक्का मुक्की होने लगी। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। सभी अपने घरों को लौट गए।

शाम 7 बजे लाठी-डंडों से हमला कर जान ली

जानकारी के मुताबिक, शाम को करीब 7 बजे जब कमलेश खेत से वापस आ रहा था। तब सूरज ने अन्य कुछ साथियों के साथ कमलेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे कमलेश गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना को लेकर क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक?

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अमित किशोर श्रीवास्तव ने द मूकनायक को बताया, "शिकायत में मृतक के पिता जगदीश ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा 24 वर्षीय कमलेश का गांव के कुछ युवकों से नल पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था। इसी के चलते कमलेश को पर सूरज राठौर ने जातिसूचक शब्द कहते हुए हमला कर दिया, जिससे कमलेश घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में बदायूं ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नामजद सूरज राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।"

हत्या
बिहार: 75 प्रतिशत आरक्षण सीमा को चुनौती देने वाले तर्कों में कितना दम! जानिए संवैधानिक स्थिति और अतीत में न्यायालयों के रुख
हत्या
उत्तरकाशी में सुरंग बना रही कंपनी को हादसे की जवाबदेही से कौन बचा रहा?
हत्या
अमेरिका ने पिछले साल भारतीय छात्रों को 14 लाख से अधिक वीजा किया जारी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com