अमेठी- यूपी के अमेठी जिले में मरा हुआ जानवर न फेंकने पर एक बुजुर्ग की बर्बरता से पिटाई की गई। इस पिटाई में बुजुर्ग का पैर टूट गया। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
अमेठी जिले के कोतवाली क्षेत्र में कोरारी गिरधर शाह गांव पड़ता है। इस गांव में कृष्ण कुमार रहते हैं। कृष्ण कुमार अनुसूचित जाति समाज के सदस्य हैं। कृष्ण कुमार ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया-'मेरे पिता अक्षयवर गिरधर शाह चौराहे पर जूता और चप्पल सिलने का काम करते हैं। 9 अक्टूबर की सुबह पूरे तेलिन कोरारी गिरधर शाह गांव के रहने वाले आशीष सिंह पुत्र दिलीप सिंह सुबह 6 बजे आये। मेरे पिता को आवाज देकर बुलाय। आशीष सिंह का कहना था कि उनके घर के सामने जानवर मर गया है। उसे हटाना है। इस पर मेरे पिता ने कहा मैं अब बूढ़ा हो गया हूँ। अब यह काम नहीं करता। न मुझमें ताकत रह गई है।'
कृष्ण कुमार आरोप लगाते हुए कहते हैं-'जब मेरे पिता ने यह काम करने से मना किया तो आशीष सिंह ने जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करना शुरू कर दिया। मेरे पिता ने इसका विरोध किया।'
अक्षयवर के बेटे राम राज द मूकनायक प्रतिनिधि को बताते हैं- मेरे पिता ने जब मरा जानवर उठाने से इनकार किया तो आशीष सिंह ने जातिसूचक गालियां दी। जब पिता ने विरोध किया तो हवा भरने वाली पाईप से पीटते-पीटते अपने घर ले गया।'
राम राज बताते हैं-'मेरे पिता को आशीष अपने घर ले गया और जबरन काम करने पर मजबूर किया। जब मेरे पिता नहीं माने तो उनकी घर मे बन्द करके पिटाई की। इस दौरान आशीष ने मेरे पिता के पैरों पर जोरदार लाते मारी। इससे मेरे पिता की टांग की हड्डी टूट गई।
किसी तरह बुजुर्ग जान बचाकर गांव पहुंचे एव पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। परिजनों ने बुजुर्ग को अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। बुजुर्ग के पैर और हाथ में फैक्चर होने के बाद चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू हुआ।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशीष सिंह के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
यूपी के अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी दलित किशोरी रविवार रात मोहल्ले में डीजे पर चल रहे कार्यक्रम को देखकर अकेली घर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि वह घर पर बताकर नहीं गई थी। इस बीच उसे घर में नहीं पाकर परिजन तलाश में निकल पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी को गांव के ही दो युवकों के साथ सड़क पर देखा गया था। किशोरी के परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे तो किशोरी वहां डरी-सहमी हुई मिल गई। किशोरी ने परिजनों को बताया कि मेरे साथ एक युवक ने कमरे में बंद कर दरांती की नोंक पर रेप किया है। परिजनों का आरोप है कि पीड़िता को साथ लेकर आदमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस बीच आरोपी पक्ष के लोग मामला निपटाने के लिए गांव में पंचायत करने में जुट गए। कई दौर की पंचायत चली, जो बेनतीजा रही। बुधवार को पीड़िता के पिता ने एसपी कुंवर अनुपम सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष वरूण कुमार ने तहरीर व किशोरी के बयानों में विरोधाभास बतााते हुए कहा कि जांच की जा रही है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.