उत्तर प्रदेश: "वाल्मीकि हो, श्मशान में शव का अंतिम संस्कार नहीं कर सकते"

अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल इलाके के सालपुर गांव का मामला, दलित प्रधान पर बनाया दबाव.
उत्तर प्रदेश: "वाल्मीकि हो, श्मशान में शव का अंतिम संस्कार नहीं कर सकते"
Published on

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले में एक दलित ग्राम प्रधान को उसकी पत्नी के शव का अंतिम संस्कार करने से रोका गया। मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई, इसके बाद पुलिस सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार हो सका। इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।

पूरा मामला अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के रामगढ़ी सालपुर गांव का है। इस गांव में ग्राम प्रधान कालीचरण रहते हैं। कालीचरण ने द मूकनायक को बताया, "मैं वर्तमान समय में ग्राम प्रधान हूँ। मेरी धर्म पत्नी को हार्ट-अटैक आने से मौत हो गई थी। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाना था। गांव में कोई श्मशान नहीं था। यह श्मशान मैंने ही दर्ज कराया है। मैंने गांव के लोगों से कहा था कि मैं श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर रहा हूँ। लेकिन लोगों ने इस पर अपना विरोध दर्ज कराया।"

पीड़ित प्रधान कालीचरण
पीड़ित प्रधान कालीचरण

कालीचरण बताते हैं, "मुझे शव का अंतिम संस्कार करने से रोका जा रहा था। मेरी पत्नी का शव घर पर रखा हुआ था। इस दौरान गांव के 50 लोग मेरे घर में घुस आये। उन्होंने मुझे ऐसा करने से मना किया। उन सभी का कहना था-" तुम वाल्मीकि हो इसलिए ऐसा नहीं कर सकते।" मैंने उनसे कहा कि अंतिम संस्कार श्मशान में ही किया जाता है न कि घर पर। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम इसे कहीं ले जाओ अपने खेत ले जाओ,लेकिन श्मशान नहीं ले जाओगे। वह मुझे दुःख की इस घड़ी में जातीय भेदभाव कर रहे थे। मैंने इस मामले में मैंने एसडीएम साहब को जानकारी दी। जिसके बाद एक दर्जन पुलिस बल मौके पर भेजा गया। इसके साथ ही मौके पर लेखपाल भी मौजूद थे।"

"यह श्मशान लगभग चार बीघे का है। इसे लोगों ने घेर रखा था। इसे खली कराया गया है। फंड मिलने पर इसे विकसित किया जाएगा। पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। लेकिन मुझे डर लग रहा है। अंतिम संस्कार के बाद मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। मुझे मेरी जान का खतरा है।', इस घटना के बाद लगभग एक दर्जन पुलिकर्मियों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जा सका है", कालीचरण ने बताया.

उत्तर प्रदेश: "वाल्मीकि हो, श्मशान में शव का अंतिम संस्कार नहीं कर सकते"
क्या है वह विधेयक जिसके तहत कर्नाटक सरकार मंदिरों से वसूलेगी 10 प्रतिशत टैक्स?
उत्तर प्रदेश: "वाल्मीकि हो, श्मशान में शव का अंतिम संस्कार नहीं कर सकते"
BHU में पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक: IIT की पीड़ित छात्रा की किसी ने नहीं ली सुध!
उत्तर प्रदेश: "वाल्मीकि हो, श्मशान में शव का अंतिम संस्कार नहीं कर सकते"
पुलिस ने वापस लिया किसान नेताओं पर NSA लगाने का फैसला, मृतक के परिवार को 1 करोड़ देगी पंजाब सरकार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com