उत्तर प्रदेश: गणतंत्र दिवस पर स्पीच के बाद जय भीम बोलने पर पिटाई का आरोप!

12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने आरोप लगाया कि उसने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर भाषण दिया था, स्पीच समाप्त होने पर 'जय भीम जय भारत' बोलने से नाराज छात्रों ने पिटाई कर दी.
उत्तर प्रदेश: गणतंत्र दिवस पर स्पीच के बाद जय भीम बोलने पर पिटाई का आरोप!
Published on

उत्तर प्रदेश। संभल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक दलित छात्र ने स्पीच दी और आखिर में जय भीम जय भारत बोल दिया। आरोप है कि इसके बाद इसी बात को लेकर अन्य छात्रों ने मिलकर दलित छात्र की पिटाई कर दी।

संभल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे में स्थित स्कूल में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस के अनुसार, सरदार सिंह इंटर कॉलेज की 12वीं कक्षा के पीड़ित छात्र विकास गौतम ने आरोप लगाया कि उसने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर भाषण दिया और भाषण के समापन में ‘जय भीम-जय भारत’ कहा, जिसके बाद स्कूल के ही छात्र अजय कुमार ने उसे धमकी दी। शिकायकर्ता के मुताबिक, अजय कुमार ने स्कूल के बाहर दो अन्य विद्यार्थियों के साथ मिलकर उससे मारपीट की।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में चंदौसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार ने द मूकनायक को बताया कि बनिया ठेर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान तीन विद्यार्थियों में आपस में झगड़ा हो गया, जिसके संबंध में दो विद्यार्थियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्‍वेच्‍छा से किसी को चोट पहुंचाना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गयी। उन्‍होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बीते नवंबर 2023 में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में सार्वजनिक नल से पानी पीने पर दलित किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसहैत थाना पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के पिता जगदीश ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे कमलेश (24) की सूरज राठौड़ और उसके साथियों ने नल से पानी पीने पर डंडे से पिटाई कर दी। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि कमलेश को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

वहीं बीते दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश के दामोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के सुजनीपुर गांव में एक दलित युवक द्वारा दुकान पर लोटे से पानी पीने पर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। घायल युवक भरत अहिरवार का आरोप था कि वह गांव के शिवराज पटेल की दुकान में गुटखा खरीदने गया था। वहां उसे प्यास लगी, तो उसने डिब्बे में रखे हुए पानी को पीने के लिए लोटा उठाया और पानी पी लिया था। इस बात पर उसकी पिटाई कर दी गई थी। इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।

क्या कहते हैं आकंड़े?

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की वार्षिक रिपोर्ट 2022 में दलितों के खिलाफ अपराध के 57,582 मामले और आदिवासियों के खिलाफ 10,064 मामले दर्ज किए गए। यह साल 2021 की तुलना में क्रमशः 13.1 प्रतिशत और 14.3 प्रतिशत अधिक है। अकेले उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध के 15,368 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले बसपा सांसद गिरीश चंद्र के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने मार्च, 2023 में संसद में बताया था कि साल 2018-2022 के दरमियान दलितों के खिलाफ अपराध के 1,89,945 मामले दर्ज हैं। इनमें से 49,613 मामले सिर्फ उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए।

उत्तर प्रदेश: गणतंत्र दिवस पर स्पीच के बाद जय भीम बोलने पर पिटाई का आरोप!
यूपी: दलितों ने क्यों लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर? देवबंद में छात्र की पिटाई
उत्तर प्रदेश: गणतंत्र दिवस पर स्पीच के बाद जय भीम बोलने पर पिटाई का आरोप!
पद्मश्री से नवाज़े गए इस राजस्थानी भांड कलाकार को जानिये किस बात का है रंज
उत्तर प्रदेश: गणतंत्र दिवस पर स्पीच के बाद जय भीम बोलने पर पिटाई का आरोप!
राजस्थान की इस लेडी टीचर ने पूछा शिक्षा में सरस्वती का क्या है योगदान ? पढ़िए वायरल वीडियो पर पूरी रिपोर्ट

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com