उत्तर प्रदेश। देवरिया जिले के एकौना क्षेत्र के एक गांव में दुकान पर बैठी किशोरी से छेड़खानी करने के बाद विरोध में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने आरोपी ईश्वरपुरा गांव के परवेज और सुभान अली समेत 22 लोगों पर छेड़खानी और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया।
घटना 16 सितंबर के शाम की है। पचलड़ी से पलिया बांध पर एक गांव की रहने वाली महिला ने किराने की दुकान खोली रखी है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 सितंबर की शाम को उसकी किशोरी बेटी दुकान पर बैठी थी। इस दौरान चार पहिया वाहन से दो युवक पहुंचे और सामान खरीदने के बहाने उसकी बेटी से अश्लील हरकत करने लगे। बेटी के शोर मचाने पर मां, बाप जुट गए और दोनों युवकों को मारने के लिए दौड़ा लिया। आरोपी दोनों युवक कुछ देर बाद 20 लोगों को लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे। उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए किशोरी के मां और पिता की पिटाई की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने 22 लोगों पर छेड़खानी और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.