यूपी: मजदूरी मांगने पर दलित मजदूर को धमकी, पहले भी हो चुकी उत्पीड़न की घटनाएं

होलिका दहन के दौरान भी हुआ था दलित उत्पीड़न. अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र में दोनों मामले हुए दर्ज, पुलिस कर रही जांच.
दलित उत्पीड़न
दलित उत्पीड़नग्राफिक- द मूकनायक
Published on

उत्तर प्रदेश। अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र में दलित उत्पीड़न के दो मामले सामने आये हैं। एक मामले में दलित युवक को बकाया मजदूरी मांगने पर उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। दलित युवक का आरोप है कि बकाया मजदूरी मांगने पर उसे धमकाया जाता है। पुलिस से शिकायत की बात कहने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं एक अन्य मामला भी दर्ज हुआ है। होलिका दहन को लेकर दलित युवक की बर्बरता से पिटाई की गई है। इस मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, दोनों मामले अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के हैं। मोहनगंज के मत्तेपुर गांव के रहने वाले सुनील कुमार हरिजन के साथ यह घटना हुई है। सुनील ने द मूकनायक को बताया कि, "मैं लोहे का काम करता हूँ। मेरे गांव से आठ किमी दूर ढोढ़नपुर में अजहर रहते हैं। वह पेशे से ठेकेदार हैं। मैं 2020 से उसके साथ काम करता आ रहा हूँ। अजहर गुजरात के अहमदाबाद में ठेका लेकर काम करवाते हैं। मेरा काम भंडार गृह में टीन शेड लगाने का काम करना है। इसके लिए मुझे रोजाना पांच सौ रूपये मिलता है।"

"मैं होली से पहले घर आया था। गुजरात से निकलने से पहले मैं पूरे पैसे लेकर आना चाहता था। मेरे दो महीने के लगभग तीस हजार रूपये अजहर के पास ही थे। मैंने उससे मांग की। उसने मुझे पैसा नहीं दिया। उसमे पैसा खाते में डलाने की बात कही। मैं घर आ गया। कुछ दिन बीत जाने के बाद जब मैंने पैसे के लिए फोन किया तो उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया। उनका कहना था मैंने काम सही नहीं किया है। इसलिए कोई पैसा नहीं मिलेगा। मैंने इस मामले की शिकायत करने की बात कही तो उसने मुझे धमकाया और जातिसूचक गाली दी। जब मैंने इसकी शिकायत थाने में करने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी", सुनील ने बताया.

जबकि आरोपी अजहर ने बताया कि, "सुनील बिना बताये ही गांव चले गए। वह साथ बैठकर इस मामले का हिसाब करते तो मामले का निपटारा सम्भवतः हो जाता। लेकिन वह बिना बताये ही चले गए और बेबुनियाद आरोप लगा रह रहे हैं। मेरे पास भी उनका हिसाब रखा है। उनका जो भी बकाया है उन्हें दिया जायेगा।"

सुनील की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 506, 507 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

होलिका दहन को लेकर दलित युवक की पिटाई

दूसरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के गहरा मौजा पाकरगांव का है। यह घटना गांव में रहने वाले धर्मेंद्र पासी के साथ हुई। धर्मेंद्र पासी ने द मूकनायक को बताया कि, "पूरा मामला 25 मार्च 2024 का है। गांव में होली लगने की बात को लेकर गांव के रहने वाले किसन यादव पुत्र स्वामी प्रसाद यादव, अखिलेश दीक्षित पुत्र राधेश्याम दीक्षित राजन यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव, शशांक यादव पुत्र प्रकाश यादव, पूरे निहाल सिंह के रहने वाले आदित्य तिवारी पुत्र लक्ष्मी तिवारी से कहा सुनी हो गई थी।"

"इससे नाराज सभी लोगों ने मेरी पिटाई की। दोपहर का लगभग 2 बज रहा था। मैं गांव के बाहर नहर पर शौच के लिए गया था। सभी ने मुझ पर लाठी-डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। मुझे जातिसूचक गाली देते हुए पिटाई की, इससे मेरा सर फट गया। शरीर मे काफी अन्दरूनी चोटे भी आई हैं। शोर मचाने पर गांव के राम प्रसाद पासी पुत्र बाबू ने मेरी जान बचाई", धर्मेंद्र ने कहा.

इस मामले में पुलिस ने धर्मेंद्र की तहरीर पर आईपीसी की धारा- 147,323,504,506 सहित एससी-एसटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

दलित उत्पीड़न
किसान आंदोलन: 2 गिरफ्तार और 50 किसान नेताओं के घरों के बाहर नोटिस, बोले- “हम डरने वाले नहीं, तेज होगा आंदोलन”
दलित उत्पीड़न
मध्य प्रदेश: मंडला सीट पर फंसा त्रिकोणीय मुकाबला, विश्लेषण से समझिए क्या हैं समीकरण?
दलित उत्पीड़न
दिल्ली: इजाजत के बिना फीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल, मनमानी पर होगी कार्रवाई

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com