उत्तर प्रदेश: मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवाल खास में बच्चों में हुई मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को चौकी लेकर पहुंची। पुलिसकर्मियों के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी की लाठी लगने से एक युवक के पैर में फैक्चर हो गया। युवक के परिवार वालों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत करने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। थाना पुलिस मामले की जांच के बाद दोनों पक्षों पर कार्यवाही करने की बात कह रही है।
कस्बा सिवाल खास में दो दिनों से वाल्मीकि समाज और जाटव समाज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर गुरूवार को सिवाल खास चौकी पुलिस ने वाल्मीकि समाज के दो युवकों को हिरासत में लिया।
जानकारी मिलने पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने चौकी का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए फोर्स का इस्तेमाल किया। इस दौरान अनिल निवासी सिवाल खास के पैर में लाठी लगने से पैर की हड्डी टूट गई।
समाज के लोगों ने बताया कि अनिल के पैर में रोड गिरी है। हंगामा की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और किसी तरह लोगों को समझाकर शांत करने के बाद घायल को उपचार के लिए भेज दिया गया।
वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि वह मामले की शिकायत अधिकारियों से करेंगे। पुलिस में आरोपी पक्ष पर कार्यवाही नहीं की है। जिसके चलते वह चौकी पहुंचे थे।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.