UP: डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ी तो जानिए दलित समाज के लोगों ने क्या किया?

महिलाओं और बच्चों को साथ लेकर बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक जाम के दौरान एडीएम प्रशासन वीके सिंह और एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों को नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया।
डॉ. आंबेडकर पार्क में तोड़ी गई बाबा साहब की मूर्ति।
डॉ. आंबेडकर पार्क में तोड़ी गई बाबा साहब की मूर्ति।The Mooknayak
Published on

लखनऊ। यूपी के बदायूं के उझानी के आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे दलित समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने महिलाओं और बच्चों को साथ लेकर बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे तक जाम के दौरान एडीएम प्रशासन वीके सिंह और एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों को नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया। एसपी के आश्वासन के बाद जाम खुल पाया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक़ पार्क में आंबेडकर की प्रतिमा रात में किसी ने क्षतिग्रस्त कर दी। आंबेडकर पार्क समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों लोग पार्क में इकट्ठे हो गए। भीड़ बढ़ी तो उन्होंने पार्क के सामने ही चौराहे पर जाम लगा दिया। नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों में महिलाएं हाईवे पर ही बैठ गईं। प्रदर्शनकारियों ने पार्क समेत हाईवे के चौक पर आंबेडकर प्रतिमा लगवाने की आवाज उठाई।

एसडीएम एसपी वर्मा और सीओ शक्ति सिंह मौके पर पहुंचे. एडीएम प्रशासन वीके सिंह और एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। वार्ता में बसपा नेता हेमेंद्र गौतम, समिति अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। अनुयाइयों के गुस्से को देखते हुए आस-पास थानों से पुलिस फोर्स भी मौके पर बुला लिया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी प्रतिमा और उसके आस-पास से सैंपल लिए।

डॉ. आंबेडकर पार्क में तोड़ी गई बाबा साहब की मूर्ति।
डॉ. आंबेडकर पार्क में तोड़ी गई बाबा साहब की मूर्ति।The Mooknayak

अफसरों ने पार्क में नई प्रतिमा लगवाने और पार्क की सुरक्षा का आश्वासन दिया, तब प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत हुआ। करीब दो घंटे तक जाम के दौरान बरेली- मथुरा, दिल्ली आदि की ओर आने-जाने वाले सैकड़ों वाहन फंसे रहे। फिलहाल पार्क समेत चौराहे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। एसडीएम ने बताया कि पार्क में नई प्रतिमा लगवाई जाएगी।

महिलाओं ने हाईवे किया जाम 

आंबेडकर प्रतिमा टूटी मिलने के बाद पार्क में जुटे लोगों ने बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगाने से पहले समाज की महिलाओं और परिवार के बच्चों को आगे कर दिया। शुरू में उनमें गुस्सा नहीं दिखा, लेकिन भीड़ बढ़ जाने के बाद उन्होंने आंबेडकर चौराहे को गुस्से के आगोश में समेट लिया। जाम लगाने के लिए महिलाएं ही हाईवे पर बैठीं। बच्चे पुलिस के स्टैंड पोस्ट खींच लाए। इसी के साथ चौराहे पर आंबेडकर चौक का निर्माण कराने को बोर्ड लगाने की कोशिश भी की गई।

आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर प्रात: करीब 10:30 बजे हाईवे पर जाम लगा तो बसपा और भीम आर्मी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बसपा नेता हेमेंद्र गौतम पार्टी के जिला स्तरीय नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से भी उनकी वार्ता हुई। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे प्रदर्शनकारी हाईवे से हटने को रजामंद हुए।

डॉ. आंबेडकर पार्क में तोड़ी गई बाबा साहब की मूर्ति।
मध्य प्रदेशः बजरंग दल के जुलूस में शामिल भीड़ ने तोड़ी आम्बेडकर मूर्ति !
डॉ. आंबेडकर पार्क में तोड़ी गई बाबा साहब की मूर्ति।
राजस्थान: स्कूल में उर्दू की पढ़ाई शुरू हुई तो सैकड़ों बच्चों के पेरेंट्स ने लगा दी टीसी की अर्जी, जानिए क्या है पूरा मामला!
डॉ. आंबेडकर पार्क में तोड़ी गई बाबा साहब की मूर्ति।
अम्बेडकर की मूर्ति लगाने पर कथित शिवभक्तों ने दलित युवक को पीटा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com