उत्तर प्रदेश। ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना इलाके में रहने वाले एक दलित परिवार ने शादी के दौरान बिंदौरी निकालने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पत्र लिखकर मदद मांगी। आरोप है कि प्रशासन ने उनकी मदद नहीं की। पीड़ित ने आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी। यह शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब पुलिस मौके पर सुरक्षा देने की बात कह रही है।
पूरा मामला ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोंगरा खुर्द का है। गांव निवासी अनन्त राम द मूकनायक को बताते हैं कि, "मेरी शादी मिर्चवारा गांव की रहने वाली भगवती अहिरवार की बेटी राजू देवी से तय हुई है। मेरी बारात 12 मार्च को निकलेगी। मैं इस शादी को पूरी धूमधाम से करना चाहता हूँ। लेकिन गांव में सामन्तवादियों के भय से कोई भी अनुसूचित जाति का परिवार ऐसा करने से डरता है। मुझे भी इस बात का डर है। भारत में कई जगह गांवों में सामन्तवादियों ने दलितो की बारात में हमले किये हैं। बिंदौरी या घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दलितों की हत्या भी कर दी गई है। इस कारण मुझे भी भय लगा। जो मैं करने जा रहा हूँ, वह मेरे गांव में कभी नहीं हुआ है।"
अनन्तराम आगे बताते हैं, "मैं अपनी बारात में बिंदौरी निकालना चाहता हूँ। इसके लिए मैंने क्षेत्रीय पुलिस और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मदद मांगी थी। लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन ने कोई रुचि नहीं दिखाई। मैं अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाकर थक गया था। अधिकारी इस मामले में कोई रुचि नहीं ले रहे थे। मेरी शादी है, मुझे ही सारे काम करने हैं। ऐसे में मैंने आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी को पत्र लिखकर सहयोग की मांग की थी।"
जानकारी के मुताबिक यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने बिंदौरी के दौरान सुरक्षा देने की बात कही है।
इस पत्र के साथ ही शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस कार्ड में बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर की तस्वीर सहित रविदास और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर विनय रतन सहित अन्य नेताओं की तस्वीर छपी हुई है।
इस मामले में द मूकनायक ने मडवारा थाना के प्रभारी अधिकारी से बातचीत की। थाना प्रभारी स्वास्तिक दीक्षित ने द मूकनायक को बताया कि, "गांव में ऐसा कभी नहीं हुआ है। शिकायतकर्ता को बस शंका है। हालांकि उसके प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम वाले दिन सुरक्षा दृष्टि से व्यवस्था सुनिश्चित कर समस्या का समाधान किया जाएगा।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.