उत्तर प्रदेश। देश में दलित उत्पीड़न ख़बरें लगातार सामने आ रही हैं. ताज़ा मामला मेरठ का है जहां लावड़-सोफीपुर मार्ग पर ट्यूबवेल में नहाने गए युवक का शव हौज में पाया गया. कई घंटों के बाद मृतक के दोस्तों ने परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि फ़ोन पर सूचना देने वाले लड़कों ने ही उनके बेटे को मारा है. वहीं मामले की सूचना मिलने पर पल्लवपुरम व गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के रोशनपुर डोरली गांव निवासी अभिषेक (24) दसवीं की पढ़ाई के टाइल पत्थर लगाने का काम करता था. मृतक के बड़े भाई अजय ने बताया कि, रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव के चार युवकों के साथ लावड़-सोफीपुर मार्ग पर ट्यूबवेल में नहाने गया था. लेकिन वो लोग शाम तक नहीं लौटे और देर शाम के समय उसके दोस्तों ने उन्हें फोन कर बताया कि अभिषेक की करंट लगने से मौत हो गई है. उसका शव ट्यूबवेल की हौज में पड़ा है. परिजन रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंचे. शव को बाहर निकालते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस दौरान अभिषेक का शव अकड़ा हुआ था. ज़िसको लेकर घरवालों को शक था कि उनके बेटे की मौत करंट लगने से नहीं बल्कि किसी और वजह से हुई है.
मृतक के भाई अजय ने आगे बताया कि, सुबह के समय जो चार युवक उसे घर से बुलाकर ले गए थे उन्होंने ही अभिषेक की मौत की सूचना भी दी. अभिषेक के दोस्तों ने परिजनों को बताया कि सुबह अभिषेक उन्हें अपने दो मोबाइल फोन देकर वहां से लगभग सौ मीटर दूर दूसरी ट्यूबवेल में नहाने गया था. और वो चारों दूसरी ट्यूबवेल में नहा रहे थे. अजय ने बताया कि उसके भाई के दोनों मोबाइल उसके दोस्तों के पास मिले. उनको शक होने लगा कि जिस ट्यूबवेल में शव मिला वह कई दिनों से बंद थी और उसमें केवल दो फुट पानी भरा हुआ था. शव को देखकर कही से भी नहीं लगा कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है.
अजय आरोप लगाते हुए कहते हैं कि, "हो न हो मेरे भाई को इन्ही लोगों ने मारा है. हो सकता है कि नहाने के दौरान ये लोग आपस में किसी बात को लेकर झगड़े होंगे उसी दौरान ये हादसा हुआ होगा."
वहीं दूसरी ओर आस-पास के दो थानों की पुलिस भी मौके पर पहुँची. सबसे पहले पुलिस अपने घटनास्थल क्षेत्राधिकार को लेकर उलझी रही लेकिन दोनो पुलिस मौके पर पहुँची तो घटनास्थल गंगानगर क्षेत्र का निकला. इसके बाद गंगानगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक अभिषेक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. पिता कृष्णपाल व मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. गंगानगर इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चल पाएगा. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले में उचित कार्रवाई कर रही है ताकि मामले को जल्द सुलझाया जा सके."
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.