यूपी: बांदा में खेत पर काम नहीं करने पर दलित की हत्या, प्रयागराज में हैंडपंप छूने पर पीटा!

परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा दूसरे घर अपनी दादी के पास जा रहा था, उसी दौरान गांव के प्रभावशाली लोगों ने उसे रोक लिया और सड़क पर पटककर पत्थरों से हमला कर दिया।
बांदा में हत्या के बाद जांच करती पुलिस।
बांदा में हत्या के बाद जांच करती पुलिस।फोटो क्रेडिट-आजतक
Published on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा व प्रयागराज जिलों से दलित उत्पीड़न के सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। पहले मामले में दलित युवक से जबरन खेतों पर काम करवाने का दबाव बना रहे प्रभावशाली लोगों ने नाकामयाब होने पर युवक की ईंटों से मुंह कुचलकर बर्बर हत्या कर दी। वहीं प्रयागराज में सार्वजनिक हैंडपंप को छूने व पानी पीने से नाराज लोगों ने दलित युवकों की पिटाई कर दी।

यूपी के बांदा (Banda) में कुछ प्रभावशाली लोगों ने शराब के नशे में एक दलित युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा दूसरे घर अपनी दादी के पास जा रहा था, उसी दौरान गांव के प्रभावशाली लोगों ने उसे रोक लिया और सड़क पर पटककर पत्थरों से हमला कर दिया। जब युवक की मां ने देखा तो परिजनों को बुलाया और तुरंत घायल को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, यह मामला गिरवां थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले शिवकरण ने पुलिस को बताया कि उनका 18 साल का बेटा रत्नेश सुबह अपने घर से दादी के पास जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने उसे रोका और जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि तुम्हें खेतों में लकड़ियां लगाने को कहा था, तुमने नहीं लगाईं। अभी साथ चलो, वरना जान से मार देंगे।

इस पर बेटे ने विरोध किया तो उन्होंने सड़क पर गिरा गिराकर पत्थरों से सिर में वार किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पत्थरों के वार से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल के डॉ. विनीत सचान ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में लाया गया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

DSP अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि 5 जून को गिरवां थाना क्षेत्र में एक युवक रत्नेश जिसको गांव में कुछ लोगों ने शराब के नशे में पत्थर मारे परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा।

प्रयागराज में हैंडपंप से पानी पीने पर पिटाई

दूसरा मामला प्रयागराज के कौंधियारा क्षेत्र के देवर गांव का है। यहां सरकारी हैंडपंप को छूने और पानी पीने पर दलित युवक व उसके पिता की पिटाई की गई। युवक ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। सीताराम ने तहरीर में बताया कि गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोगों ने सार्वजनिक हैंडपंप से पानी पीने पर जातिसूचक शब्द कहे व विरोध करने पर पिटाई की। इस दौरान बचाने के लिए आए पिता पर भी हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बांदा में हत्या के बाद जांच करती पुलिस।
यूपी: दलित युवती पर जबरन खेत में काम करने का बनाया दबाव, चार दिन बाद दर्ज हुआ मामला
बांदा में हत्या के बाद जांच करती पुलिस।
बर्बर: जूठी प्लेट छूने पर वेटर की पीटकर हत्या, दलित प्रधान को पेड़ से बांधकर पीटा!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com