उत्तर प्रदेश। औरैया जिले में एक दलित मजदूर की हत्या से सनसनी फैल गई। दलित की बेरहमी से हत्या हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस मामले में चार लोगों पर हत्या का आरोप है।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक ब्रजेश की मां की भी दो साल पहले निर्मम हत्या कर दी गई थी। वहीं आजमगढ़ के अतरौलिया थानाक्षेत्र के एक गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ दो किशोरों ने दरिंदगी की। बहला-फुसला कर साथ ले जाकर दोनों ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी। चार दिनों तक बच्ची का इलाज कराने के बाद परिजनों ने मंगलवार की शाम अतरौलिया थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सहार थाना इलाके के बहादुरपुर गांव के रहने वाले ब्रजेश उर्फ कल्लू और गजेंद्र के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही थी। इसके बाद सोमवार सुबह ब्रजेश की फावड़े से हमला करके हत्या कर दी गई।
पुलिस ने द मूकनायक को बताया कि मृतक ब्रजेश सिंह और गजेंद्र सिंह के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश थी। सोमवार सुबह दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उनके बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। इसके बाद गजेंद्र नाम के युवक ने ब्रजेश पर फावड़े से हमला कर दिया। घायल ब्रजेश खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मामले में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य तीन की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक बीते दो साल पहले ब्रजेश की मां की भी हत्या कर दी गई। इसके बाद अब ब्रजेश की हत्या कर दी गई है। ऐसे में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
आजमगढ़ जिले की अतरौलिया पुलिस को दी तहरीर में मासूम के परिजनों ने बताया कि 19 जनवरी को गांव के दो किशोर उसकी बच्ची को बहला-फुसला कर घर से दूर ले गए। दोनों ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में उंगली व लकड़ी डाल दी। दर्द से चीखती बच्ची घर आई और आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए ले गए। डॉक्टर ने भी जांच के बाद प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाले जाने से घाव होने की बात बताई। इसके बाद परिजनों ने उसका चार दिनों तक इलाज कराया। इसके बाद मंगलवार की शाम थाने पर पहुंचकर दोनों किशोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
इस मामले में थानाध्यक्ष अतरौलिया सविंद्र राय ने द मूकनायक को बताया, "परिजनों की तहरीर पर दो किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची का मेडिकल मुआयना कराने के साथ जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया जाएगा।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.