उत्तर प्रदेश। फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर उच्च जाति के युवक ने एक दलित युवती पर जबरन अपने खेत में काम करने के लिए दबाव बनाया। अपने खेत में काम कर रही युवती ने जब काम करने से मना किया तो उसे जातिसूचक गालियां दी गई। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसकी बर्बरता से पिटाई भी की गई। पूरे मामले में युवती ने एक लिखित शिकायत क्षेत्रीय थाने में दी है। युवती का आरोप है आरोपी के रसूख के कारण थाने में उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी।
युवती ने इस घटना पर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होता देख पुलिस ने इस मामले में चार दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली है।
पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र के गढ़ी लौकी गांव का है। गांव निवासी वर्षा ने पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वर्षा ने द मूकनायक को बताया, "घटना 22 मार्च 2024 की है। मैं सुबह दस बजे निशा पुत्री रमेश चंद्र, खुशबु पुत्री सत्यपाल और नरगिस पुत्री अभय पाल के साथ खेत गई हुई थी। हम सब खेत से आलू बीनकर घर को वापस आ रहे थे। इस दौरान गांव के ही राजू पुत्र महेंद्र सिंह ठाकुर ने रास्ते में हमें रोक लिया।"
वर्षा ने आगे बताया, "राजू हम सबसे अपने खेतों में मजदूरी करने के लिए कह रहा था। हमने उनके खेतों में काम करने से मना कर दिया। उसने हमें जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दिया। जब हमने इसका विरोध किया तो उसने हमारे साथ मारपीट और छेड़छाड़ की। हम किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। हमने पूरे मामले की जानकारी घर पर दी। घर वालों ने थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए ठान ली। हम शिकायत लेकर थाने पहुंचे लेकिन हमारी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अब आरोपी हमें धमका रहा है।"
पीड़िता ने द मूकनायक को बताया, "हम इस मामले में लिखित शिकायत लेकर थाने गए थे। लेकिन हमारी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने आरोपी पक्ष को भी थाने पर बुलाया था। वह हम पर सुलह करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।" हालांकि, इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस मामले में द मूकनायक ने थाना प्रभारी नारखी से बातचीत की। थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय का कहना है, "दबाव बनाने के आरोप गलत है। पीड़ित व्यक्ति कुछ भी कह सकता है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई की जा रही है।"
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.