UP: बेटी की शादी के लिए दलित परिवार ने कई मैरिज हॉल मालिकों से किया संपर्क, बुकिंग में आड़े आ रही जाति!

सोशल मीडिया एक्स पर एक शिकायती पत्र जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वाल्मीकि समाज की बेटी का विवाह होना है। इसके लिए कोई मैरिज हॉल देने के लिए तैयार नहीं है।
UP: बेटी की शादी के लिए दलित परिवार ने कई मैरिज हॉल मालिकों से किया संपर्क, बुकिंग में आड़े आ रही जाति!
Published on

उत्तर प्रदेश: बदायूं जिले में वाल्मीकि समाज को बेटी की शादी के लिए मैरिज हाल बुकिंग न करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया एक्स पर एक शिकायती पत्र जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वाल्मीकि समाज की बेटी का विवाह होना है। इसके लिए कोई मैरिज हॉल देने के लिए तैयार नहीं है। इधर वायरल हो रहे शिकायती पत्र के मामले की सच्चाई से संबंधित जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

बदायूं जिले के सहसवान तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी के नाम से एक्स पर यह शिकायती पत्र वायरल है। वायरल पत्र में दावा किया गया है कि अच्छन लाल पुत्र आगन लाल निवासी मोहल्ला नीची निन्होर तहसील सहसवान के रहने वाले है और वो अनुसूचित जाति से वाल्मीकि हैं। अच्छन लाल की बेटी की बारात 4 फरवरी 2025 को सहसवान आएगी। विवाह समारोह संपन्न करने के लिए उन्हें मैरिज हॉल की आवश्यकता है।

बेटी की शादी के लिए मैरिज हॉल बुक करने के लिए अच्छन लाल ने सहसवान के कई मालिकों से संपर्क साधा। हालांकि जाति पूछकर मैरिज हाल देने से उन्हें मना कर दिया गया। अच्छन लाल के शिकायती पत्र मुताबिक के मुताबिक अन्य जातियों के लोगों से उसी डेट में बुकिंग के लिए संपर्क किया तो उक्त मैरिज हाल में बुकिंग की अनुमति मिल गई।

अच्छन लाल ने 21वीं सदी में जातिवादी मानसिकता की बात कहते हुए एसडीएम सहसवान से उक्त मामले की जांच कराने की मांग की। बेटी का विवाह समारोह संपन्न कराने के लिए कोई बरात घर दिलाने की गुहार लगाई है।

सीएम योगी से की शिकायत

जिले की सहसवान पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाई की जाएगी। पीड़ित अच्छन लाल के वायरल शिकायती पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया। काॅल उनके बेटे अरूण कुमार ने उठाई। बताया कि बहन की शादी चार फरवरी के लिए होनी है। मैरिज हॉल बुक करने के लिए जहां भी पहुंचे, वहां जाति पूछकर मना कर देते है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसडीएम सहसवान और पुलिस से की है.

This story was originally published by Navbharattimes.

UP: बेटी की शादी के लिए दलित परिवार ने कई मैरिज हॉल मालिकों से किया संपर्क, बुकिंग में आड़े आ रही जाति!
MP में वन अधिकार और पेसा कानूनों के क्रियान्वयन पर नजर रखेगी टास्क फोर्स
UP: बेटी की शादी के लिए दलित परिवार ने कई मैरिज हॉल मालिकों से किया संपर्क, बुकिंग में आड़े आ रही जाति!
'बटेंगे तो कटेंगे' का एक और नया वर्जन: 'तुम बटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे'
UP: बेटी की शादी के लिए दलित परिवार ने कई मैरिज हॉल मालिकों से किया संपर्क, बुकिंग में आड़े आ रही जाति!
यूपी: सुनवाई नहीं होने पर बलात्कार पीड़िता ने थाने के बाहर खाया जहर, पुलिस पर आरोपी से पैसे लेने का आरोप!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com