उत्तर प्रदेश। अम्बेडकर नगर जिले में सवाल करने पर दलित सभासद को पीटने का मामला शांत नहीं हुआ था कि उन्नाव जिले में काम न देने पर दलित सभासद सहित उसके साथी को ठेकेदार ने घेरकर पीट दिया। आरोप है कि ठेकेदार ने अपने परिवारीजन समेत पंद्रह लोगों को बुलाकर दोनों सभासदों को जमकर मारा पीटा। दलित सभासद की तहरीर पर ठेकेदार समेत तीन नामजद व पंद्रह पर दलित उत्पीड़न, मारपीट की एफआईआर पुलिस ने दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला उन्नाव जिले के गोपीनाथपुरम का है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर के रहने वाले भाजपा सभासद रोहित कटारिया ने द मूकनायक को बताया, "मैं रविवार देर रात मैंने आनंद नगर के भाजपा सभासद प्रत्यय गुप्ता के साथ गोपीनाथपुरम स्थित पालिका के कैंप कार्यालय गया था। वहां ऋषि नगर निवासी ठेकेदार राजकिशोर पांडे उर्फ छुन्नू पांडे बैठे थे। इस दौरान विकास कार्य और टेंडर को लेकर बात होने लगी। इस पर मैंने ठेकेदार को अपने क्षेत्र का काम न देने कि बात कही। इस बात पर सभासद प्रत्यय ने भी अपनी सहमति दे दी।"
"ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर काम करवाता है। जिससे क्षेत्रीय लोगों की बातें सुननी को मिलती है। बस इसी बात पर ठेकेदार आग बबूला हो गया। उसने लगभग पंद्रह लोगों को बुला लिया। उसने मुझे जातिसूचक गालियां दी। साथी सभासद ने जब इसका विरोध किया तो उसने हम दोनों सभासदों को जमकर मारा पीटा। प्रत्यय को इसमें गंभीर चोटें आई हैं," रोहित कटारिया आरोप लगाते हुए कहा.
सभासद की तहरीर पर पुलिस ने ऋषि नगर निवासी ठेकेदार राजकिशोर पांडे उर्फ छुन्नू पांडे, प्रांजुल पांडे, यशर्व पांडे समेत पंद्रह के खिलाफ दलित उत्पीड़न, मारपीट की एफआईआर पुलिस ने दर्ज किया है। वहीं ठेकेदार ने भी सभासदों पर गंभीर आरोप लगाये है।
बीते दिसम्बर 2023 में अम्बेडकरनगर के किछौछा नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक के दौरान ही एक सभासद के सवाल पूछने पर चेयरमैन ने आपा खो दिया था। सदन में ही सभासद को पटक-पटककर पीट दिया था । सभासद को बचाने की जगह लोग इसका वीडियो बनाते रहे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।इस घटना में वार्ड नंबर एक मुजफ्फरनगर के सभासद विनोद भारती ने कहा था कि विकास कार्यों का सवाल पूछने पर चेयरमैन भड़क गए थे। जिसके बाद सदन में ही लात-घूसों से पीटा था। गला दबाते हुए जमीन पर पटक दिया था। पिटाई से आहत सभासद अपने कुछ समर्थकों और सभासदों के साथ बसखारी थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.