यूपी: सिपाही पर शादी का झांसा देकर दलित नर्स से रेप के बाद हत्या करने का आरोप, क्यों दागदार हो रही वर्दी!

पीड़िता के भाई ने कहा कि दोनों की शादी की बात करने के लिए सिपाही के घर भी गए थे, लेकिन उनके परिवार ने शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद भी आरोपी मेरी बहन के संपर्क में था।
यूपी: सिपाही पर शादी का झांसा देकर दलित नर्स से रेप के बाद हत्या करने का आरोप, क्यों दागदार हो रही वर्दी!
Published on

उत्तर प्रदेश। आगरा जिले में एक सिपाही पर दलित नर्स से रेप के बाद फंदे से टांगने का आरोप लगा है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब यूपी पुलिस की वर्दी दागदार हुई हो। हाल ही में एक यूपीएससी की तैयारी करने वाली एक युवती ने एटीएस के एसपी पर रेप और गर्भपात करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इससे पूर्व देवरिया जिले में एक रिटायर्ड दरोगा पर शादी का झांसा देकर चार साल तक रेप करने का आरोप लगा था। इस मामले में आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं हाल ही में राष्ट्रीय महिला संगठन के आंकड़ों को देखें तो महिलाओं से संबंधित अपराध के आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं। पूरे देश में महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले में आधे से ज्यादा मामले यूपी में दर्ज किया गए हैं। यह यूपी की कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली पर एक बड़ा सवाल है। बहरहाल आगरा जिले से आये मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

आगरा जिले के छत्ता थाने में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल ने कथित तौर पर 25 साल की दलित महिला नर्स का रेप करने के बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दिया। द मूकनायक को मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता हमीरपुर जिले की रहने वाली थी। इस मामले में एसीपी आरके सिंह ने द मूकनायक को बताया कि कांस्टेबल राघवेंद्र मूल रूप से झांसी का रहने वाला है। वह आगरा के बेलनगंज इलाके में किराए पर घर लेकर रह रहा था। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। लड़की गुरुग्राम के एक किडनी सेंटर में काम करती थी।

एसीपी ने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता के भाई के मुताबिक, दोनों ने झांसी में नर्सिंग की ट्रेनिंग ली थी और तभी से संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि हम दोनों की शादी की बात करने के लिए राघवेंद्र सिंह के घर भी गए थे, लेकिन उनके परिवार ने शादी के हमारे प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद भी राघवेंद्र मेरी बहन के संपर्क में था।

इस मामले में परिजनों ने सिपाही पर आरोप लगाया है कि सिपाही शादी का झांसा देकर लम्बे समय से युवती के साथ रेप कर रहा था। परिजनों का कहना है कि जब उनकी बेटी ने शादी की बात कही तो सिपाही ने उसका गला दबाकर उसका शव फंदे से लटका दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का शव 29 दिसंबर को पुलिसकर्मी राघवेंद्र सिंह के किराए के कमरे की छत से लटका हुआ मिला था। इस मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ रेप और हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, महिला घटना से एक दिन पहले आगरा में कांस्टेबल के किराए के कमरे पर गई थी। छत्ता के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आरके सिंह ने कहा, ‘आगरा में तैनात 27 साल के पुलिस कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह को दलित महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। महिला का शव छत्ता पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले बेलनगंज इलाके में उसके किराए के कमरे में फंदे में लटका हुआ मिला था।’ अधिकारी ने कहा कि घटना के दिन राघवेंद्र सिंह उनके ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन जल्दी वहां से चले गए थे। बाद में उसने अपने साथियों को घटना की जानकारी दी। एसीपी ने बताया कि आगरा पुलिस ने कांस्टेबल पर आईपीसी की धारा 306, 376 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है।

वह मामले जब दागदार हुई वर्दी

बीते 26 दिसंबर को देवरिया जिले के सलेमपुर में चार साल से शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में रिटायर्ड दरोगा के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। यह कार्रवाई पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर की थी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि रिटायर्ड दरोगा शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो अपनी बातों से मुकर गया। महिला ने परेशान होकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड दरोगा अजहर खान पुत्र मोहम्मद ईयार खान के विरुद्ध दुष्कर्म समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

वहीं हाल ही में लखनऊ की रहने वाली युवती ने एटीएस के एएसपी पर रेप और गर्भपात कराने का आरोप लगाया। युवती ने द मूकनायक को बताया था कि वह 2018 में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। तब उसकी मुलाकात पीपीएस अफसर राहुल श्रीवास्तव से हुई। युवती से राहुल श्रीवास्तव ने मदद की बात कही थी। युवती के मुताबिक अफसर ने उन्हें 2019 में रिसर्च वर्क और स्टडी मटिरियल देने के बहाने बुलाया और रेप कर नग्न अवस्था में तस्वीरें ले ली और ब्लैकमेल किया। इसकी शिकायत दो माह पहले युवती ने कई उच्च अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद युवती ने सोशल मीडिया पर घटना पोस्ट करते हुए लिखा "ATS के एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने मेरे साथ शारीरिक शोषण किया है।" पीड़िता ने आरोप लगाया कि "वो दो महीने से DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर और कमिश्नर के चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी एफआईआर नहींं दर्ज की गई है।" पीड़िता ने अब मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई थी। हालाँकि, इस मामले में एएसपी ने सभी आरोपों को निराधार बताया था। इस पूरे मामले की जांच महिला आईपीएस कर रही हैं।

राष्ट्रीय महिला अपराध के आंकड़े चौंकाने वाले

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पिछले साल महिलाओं के खिलाफ अपराध की 28,811 शिकायतें दर्ज कीं। इनमें से लगभग 55 प्रतिशत उत्तर प्रदेश से थीं। एनसीडब्ल्यू के आंकड़ों के मुताबिक लज्जा (गरिमा) के अधिकार से संबंधित मामलों की संख्या 8,540 थी। इसके बाद घरेलू हिंसा की 6,274 शिकायतें दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, दहेज उत्पीड़न की शिकायतें 4,797, छेड़छाड़ की शिकायतें 2,349, महिलाओं के प्रति पुलिस की उदासीनता की शिकायतें 1,618 और बलात्कार तथा बलात्कार के प्रयास की शिकायतें 1,537 दर्ज की गईं। आंकड़ों के मुताबिक़ यौन उत्पीड़न की 805, साइबर अपराध की 605, पीछा करने की 472 और सम्मान अपराध की 409 शिकायतें दर्ज की गई थीं।

आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 16,109 शिकायतें दर्ज की गईं। इसके बाद दिल्ली में 2,411, महाराष्ट्र में 1,343 शिकायतें दर्ज की गईं। इसी तरह, बिहार में 1,312 शिकायतें, मध्य प्रदेश में 1,165, हरियाणा में 1,115, राजस्थान में 1,011, तमिलनाडु में 608, पश्चिम बंगाल में 569 और कर्नाटक में 501 शिकायतें दर्ज की गईं। आंकड़े बताते हैं 2022 के बाद से शिकायतों की संख्या में गिरावट देखी गई है, जब 30,864 शिकायतें प्राप्त हुईं थीं, जो 2014 के बाद से सबसे अधिक है।

यूपी: सिपाही पर शादी का झांसा देकर दलित नर्स से रेप के बाद हत्या करने का आरोप, क्यों दागदार हो रही वर्दी!
बिहार 75 प्रतिशत आरक्षण: ‘मुद्दे पर विस्तार से सुनवाई की जरूरत, आंकड़े सार्वजनिक डोमेन में डालें’
यूपी: सिपाही पर शादी का झांसा देकर दलित नर्स से रेप के बाद हत्या करने का आरोप, क्यों दागदार हो रही वर्दी!
दिल्ली: "स्कूलों से निकाले जाने के बाद डिप्रेशन में चली गई थी”- जेन कौशिक
यूपी: सिपाही पर शादी का झांसा देकर दलित नर्स से रेप के बाद हत्या करने का आरोप, क्यों दागदार हो रही वर्दी!
महिला अपराध में यूपी टॉप पर, सरकारी दावों के पोल खोलते आंकड़े!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com