यूपी: दलित महिला प्रधान प्रत्याशी बनना नहीं आया रास, बेटी से दुष्कर्म का प्रयास

यूपी: दलित महिला प्रधान प्रत्याशी बनना नहीं आया रास, बेटी से दुष्कर्म का प्रयास
Published on

उत्तर प्रदेशः यूपी में पंचायती चुनावों के लिए नामाकन हो रहे हैं वहीं रंजिश का भी मामला सामने आया है. पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद चुनावों के प्रत्‍याशियों को दबाने के लिए उनकी नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्‍कर्म और हत्‍या की घटनाएं सामने आई हैं। ताजा मामला ललितपुर जिले का है. यहां प्रधान पद की महिला दलित प्रत्‍याशी की दस साल की बेटी से दुष्‍कर्म की वारदात सामने आयी है.

बताया जा रहा है कि प्रधान पद के नामांकन के बाद अपने घर में महिला प्रत्‍याशी समर्थकों के साथ चुनाव की रणनीति बना रही थीं. इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने महिला की बेटी के साथ दुष्‍कर्म की कोशिश की. बेटी के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। वहीं पीड़िता ने डायल 112 को सूचना दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ IPC की धारा 376, पॉक्सो एक्ट व SC/ST के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. आपको बता दें कि थाना जाखलौन के एक ग्राम पंचायत में इस बार सीट आरक्षित होने के चलते एक दलित महिला ग्राम प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में खड़ी है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com