यूपी: BHU में दलित छात्र को बनाया बंधक, अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश, प्रताड़ना से अजिज छात्र ने कहा..

एमए सोशियोलॉजी के छात्र ने कहा कि एफआईआर नहीं हुई तो छोड़ दूंगा कैम्पस. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही.
पीड़ित दलित छात्र
पीड़ित दलित छात्र
Published on

उत्तर प्रदेश। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हॉस्टल में दलित छात्र को बंधक बनाकर नग्न करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी छात्रों ने दलित छात्र की बंद कमरे में पिटाई भी की। छात्र ने इस मामले में थाने में लिखित शिकायत की है। छात्र का कहना है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वह बीएचयू कैम्पस छोड़ देगा। पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

पूरा मामला बीएचयू के राजाराम हॉस्टल का है। यह घटना सोशियोलॉजी से एमए की पढ़ाई कर रहे छात्र के साथ हुई है। छात्र ने द मूकनायक को बताया कि, "मैं एमए सोशियोलॉजी का छात्र हूँ। मैं गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला हूँ। रविवार देर रात करीब 02:45 बजे पर राजाराम हॉस्टल की एक लॉबी में अचानक बिजली गुल हो गई। जबकि हॉस्टल के बाकी लॉबी में बिजली थी। मैं कमरे में पढ़ाई कर रहा था। लाइट कटने से अंधेरा हो गया। मैंने बाहर जाकर देखा तो एमसीबी गिरी हुई थी। उसे ऊपर उठाने के लिए जैसे ही झुका, उतने में पीछे से एमपीएमआईआर कोर्स के एक छात्र ने मुझे पीछे से पकड़ लिया।"

छात्र ने आगे बताया, "वह लोवर जबरदस्ती खोलने लगा। मैंने इसका विरोध किया। उसने मेरा सिर दीवार में लड़ा दिया। मैं वहीं पर गिर गया। मेरे साथ जबरन अप्राकृतिक सेक्स करने की कोशिश की। मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट, गाली गलौच की। जान से मारने की धमकी दी गई है।"

"मैं किसी तरह वहां से बचकर कर भाग आया। वह मेरा पीछा करते हुए मेरे कमरे तक आ गया। मां बहन की गालियां देते हुए जबरन लोवर पैंट खोल दी। विरोध करने पर थप्पड़ों और मुक्कों से मारते हुए घायल कर दिया। साथ ही फोन भी छीन कर आधे घंटे तक कमरे में बंधक बना लिया। मेरे चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे छात्र आ गए। उन्होंने इसकी जानकारी हॉस्टल के वार्डेन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने 4 बजे सुबह मुझे राजाराम हॉस्टल पहुंचकर छुड़वाया। वार्डेन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड मुझे ट्रॉमा सेंटर ले आये. यहां मेरा मेडिकल और इलाज करवाया गया। मैंने लिखित शिकायत दी है। मैं एफआईआर का इंतजार कर रहा हूं। यदि एफआईआर नहीं लिखी गई तो मैं कैम्पस छोड़ दूंगा," पीड़ित छात्र ने कहा.

इस मामले में लंका के थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने द मूकनायक को बताया कि, "मामला मारपीट का लग रहा है। पुलिस ने हॉस्टल जाकर पीड़ित और बाकी छात्रों से बातचीत की है। जांच की जा रही है। यदि पीड़ित के आरोप सही पाए गए तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।"

खेत में बकरी चराने पर बुजुर्ग दलित महिला की पिटाई का वीडियो वायरल  

बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के सरायघासी गांव में खेत में बकरी चराने पर बुजुर्ग दलित महिला के साथ मारपीट की गई। घटना से जुड़ा 23 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

पीड़ित रामलाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 27 मार्च को उसकी 60 वर्षीय पत्नी जंगल में रोज की भांति बकरी चराने के लिए गई हुई थी। बकरी चरते हुए गांव के ही एक दबंग के खेत में घुस गई। इस बात को लेकर दबंग ने उसकी वृद्धा पत्नी को घसीट-घसीटकर डंडे से पीटा। साथ ही जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं।

रामलाल ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसकी वृद्धा पत्नी ने आरोपी के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई। पीड़ित का आरोप है कि वह थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया -वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पीड़ित दलित छात्र
यूपी: मजदूरी मांगने पर दलित मजदूर को धमकी, पहले भी हो चुकी उत्पीड़न की घटनाएं
पीड़ित दलित छात्र
यूपी: रीति-रिवाज के नाम पर दलितों को दी भद्दी गालियां, विरोध पर पिटाई का आरोप
पीड़ित दलित छात्र
यूपी: दलित युवती पर जबरन खेत में काम करने का बनाया दबाव, चार दिन बाद दर्ज हुआ मामला

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com