बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में सहेलियों के साथ फूल तोड़ने जा रही सात साल की दलित बच्ची से बाइक सवार युवक ने बलात्कार किया। बेहोशी की हालत में वह बच्ची को गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गया। इधर, घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस अब तक आरोपी की तलाश नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध युवक का स्केच जारी किया है। वहीं कई टीमें गठित कर आरोपी की तलाश कर रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि गत मंगलवार को उसकी सात साल की बेटी दो सहेलियों के साथ फूल तोड़ने गई थी। गांव के बाहर ही एक बाइक सवार मिला। उसने नहर तक जाने की बात कहकर तीनों को बाइक पर बैठा लिया। थोड़ा आगे जाने पर उसने पाकड़ के पेड़ के पास दो बच्चियों को उतार दिया।
बेटी को लकड़ी का गठ्ठर उठवाने का झांसा देकर वह गन्ने के खेत में ले गया। वहां उसने चाकू दिखाकर बलात्कार किया। आरोप है कि इस दौरान नशीला पदार्थ भी खिला दिया। बेहोशी की हालत में वह बेटी को छोड़कर फरार हो गया। आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने उसे घर पहुंचाया।
शाम को ही पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस बच्ची को मेडिकल के लिए सीएचसी ले गई। सीएचसी स्टाफ के मुताबिक मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि हुई है। द मूकनायक से SHO राजकुमार शर्मा ने बताया कि बच्ची ने आरोपी का हुलिया बताया है। रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
सात साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने का आरोपी कोई बाहरी शख्स या फिर सिरफिरा हो सकता है। डीएम के साथ जिला अस्पताल में बच्ची का हाल जानने के बाद एसएसपी गांव पहुंचे। वहां आस-पास के कैमरे दिखवाए। किसी बाहरी शख्स या सिरफिरे के अलावा शक की सुई संदिग्धों की ओर भी डोल रही है।
थाना नवाबगंज के एक गांव में सात साल की मासूम से बलात्कार कर आरोपी फरार हो गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। इलाके के शातिरों की तस्वीर बच्ची को दिखाकर आरोपी की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। बाइक सवार गांव की गलियों से गुजरने वाला शख्स किसी का मेहमान भी हो सकता है। बच्ची के बताए हुलिये के मुताबिक से गांव के आस-पास के संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। बुधवार शाम एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि बच्ची की हालत में सुधार है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीमें पीडि़त के बताए हुलिये के मुताबिक आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
द मूकनायक से भीम आर्मी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने गत दिनों पीड़ित परिवार से मुलाकात की। भीम आर्मी बरेली मण्डल आकाश सागर ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट विकास बाबू, मंडल प्रचारक विनय सागर, मण्डल अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल सागर, उर्जित सागर व सुरजीत सागर ने परिवार से मुलाकात की। भीम आर्मी ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.