खबर का असर: दलित युवक को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

दलित युवक को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
दलित युवक को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
Published on

मृतक के शव का सातवें दिन हुआ अंतिम संस्कार

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के खाखोली गांव में गौशाला अध्यक्ष आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद परिजनों ने सातवें दिन रविवार देर शाम शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।

उल्लेखनीय है द मूकनायक ने मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसके पश्चात नागौर पुलिस प्रशासन ने मामले में कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की। इससे पूर्व 3 अक्टूबर से शव मौलासर अस्पताल की मोर्चरी में रखा था। पुलिस ने गौशाला अध्यक्ष गिरधारी राम मेघवाल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप में शिवराज भाकर (29) पुत्र मोतीराम जाट व चूनाराम (42) पुत्र हरुराम जाट निवासी खाखोली थाना मौलासर नागौर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी [फोटो साभार- राजस्थान पुलिस ट्विटर हैंडल]
गिरफ्तार आरोपी [फोटो साभार- राजस्थान पुलिस ट्विटर हैंडल]

प्रकरण के अनुसार, 3 अक्टूबर को नागौर जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के खाखोली गांव में 9 माह से गौशाला अध्यक्ष पद पर काम कर रहे दलित युवक ने गौशाला समिति में शामिल लगभग आधा दर्जन लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर कथिततौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में मृतक के भाई जगदीश राम मेघवाल ने 6 लोगों को नामजद करते हुए उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मौलासर थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मौलासर के राजकीय अस्तपताल में पहुंचाया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की, लेकिन परिजनों ने पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया था।

द मूकनायक को भीम सेना प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार मेघवाल ने बताया कि, नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद जयपुर कूच निरस्त कर परिजनों को लेकर मौलासर गए। पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार करवाया।

मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक नागौर गोमाराम ने द मूकनायक को बताया कि, नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com