तेलंगानाः दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

तेलंगानाः दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, मामला दर्ज
Published on

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के चिलमामिडी से बेहद ही विचलित करने वाली खबर सामने आई है। चिलमामिडी के ही दलित युवक बी नरेश (26) जिसका कथित तौर पर उसी के गांव की महिला के साथ प्रेम संबंध थे। इससे नाराज महिला के परिजनों व रिश्तेदारों ने युवक की पिटाई की।

नरेश के बचाव में आए परिजनों को भी पीटा गया। मारपीट से युवक को गम्भीर चोटें आईं हैं। गंभीर घायल युवक व परिजनों को जहीराबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, झारसंगम थाने में महिला के पति और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

चिलमामिडी के रहने वाले दलित युवक बी नरेश की अन्य समुदाय की महिला से कथित तौर पर प्रेम प्रसंग था। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बी नरेश और महिला को एक दूसरे से दूर रहने की भी चेतावनी दी थी। लेकिन गत रविवार को दलित युवक व महिला को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया गया। नरेश महिला के पति को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। हालांकि सोमवार को महिला के पति और रिश्तेदारों ने नरेश को बातचीत के लिए बुलाया। जैसे ही नरेश अपने परिजनों के साथ पहुँचा। वहां पर मौजूद महिला के पति, रिश्तेदार और ग्रामीणों के समूह ने नरेश और उसके परिजनों पर लाठियों से हमला कर दिया। और इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com