तमिलनाडु: बाबा साहब का छाती पर गुदा टैटू देखकर जातिसूचक गालियां दीं और पीटा, दो घायल

छाती पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर गुदी देखकर आरोपी भड़क गए और सरवन को जातिसूचक गाली देना शुरू कर दिया।
फोटो -साभार इंडियन एक्स्प्रेस
फोटो -साभार इंडियन एक्स्प्रेस
Published on

वेल्लोर। तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में ऑटो चालक को बचाने आए दलित युवक के सीने पर अंबेडकर का टैटू देखकर नाराज हुए जातिवादी गुंडों ने उसकी पिटाई की। इस घटना में दोनों युवकों को आधा दर्जन से अधिक टांके आए हैं। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गत शनिवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

दरअसल, तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के एसपी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक 14 नवंबर को कनियमबाडी के थुलसीरामन के बेटे दिवाकर (26) अपने ऑटो को सथुमादुरई रेलवे फाटक पर ट्रेन आने के कारण रोका था। जब ट्रेन चली गई तो सबकी गाड़ियां चलना शुरू हो गई। इस दौरान ऑटो से एक बाइक को टक्कर लग गई। इससे बाईक सवार युवकों व ऑटो चालक युवक से बहस शुरू हो गई। आरोपी की बाइक के पीछे बैठे युवक ने गाली-गलौज की और फिर दोनों आगे निकल गए। दिवाकर ने उनका पीछा किया और बेवजह गाली देने का कारण पूछा और बुरे बर्ताव का विरोध किया। बात बढ़ गई और दोनों व्यक्तियों ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दिवाकर पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोटें आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झगड़ा होते देख दिवाकर के पड़ोसी सरवन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। आरोपियों ने सरवन पर बीयर की बोतलों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में सरवन की शर्ट फट गई। सरवन की छाती पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर गुदी हुई थी। यह देखकर आरोपी भड़क गए और सरवन को जातिसूचक गाली देना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने सरवन और दिवाकर के साथ गंभीर रूप से मारपीट की। इस घटना में सरवन बेहोश हो गया। यह देखकर हमलावर मौके से भाग गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को वेल्लोर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया। पीड़ितों ने बाद में कनियमबाड़ी के वेल्लोर तालुक पुलिस स्टेशन में चार व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आईपीसी की धारा 294बी, 324 और 506 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरवन, के सिर पर 13 टांके आए हैं। सरवन द्वारा मीडिया को दिए गए बयान के मुताबिक सरवन ने कहा है कि, "मेरी छाती पर टैटू देखने के बाद उन्होंने मुझ पर गंभीर हमला किया। उन लोगों ने मुझे जातिसूचक गालियां भी दीं। इस चोट के कारण मुझे चलना मुश्किल हो गया है।" वहीं इन घटना में दिवाकर को सात टांके आये हैं।

वीसी के कैडर ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया जब पुलिस ने शुरू में एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज नहीं की। इसके बाद, चार के खिलाफ आईपीसी की धारा 294बी, 324, 506 (2), 3 (1)(आर), 3 (1)(एस), और 3 (2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। आकाश, विजय, सतीशकुमार और तमीज़सेल्वन। उनमें से तीन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और रिमांड पर लिया गया, तमीज़सेल्वन को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

फोटो -साभार इंडियन एक्स्प्रेस
राजस्थान चुनाव 2023: बसपा अध्यक्ष मायावती ने चुनावी जनसभाओं में कहा- 'कांग्रेस-बीजेपी राज में सुरक्षित नहीं दलित-आदिवासी'
फोटो -साभार इंडियन एक्स्प्रेस
उत्तर प्रदेश: न्याय की तलाश में दलित मां-बेटी की गुहार, भूख से तड़पती सीएम आवास के सामने हुई बेहोश
फोटो -साभार इंडियन एक्स्प्रेस
ग्राउंड रिपोर्टः राजस्थान में बढ़ रहे दलित-आदिवासियों पर अत्याचार के मामले, घट रही सजा की दर!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com