UP: छह वर्षीय दलित बच्चे को कथित तौर पर शौचालय साफ करने के लिए किया गया मजबूर!

बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें प्रिंसिपल संध्या जैन और क्लास टीचर रविता रानी पर उसके बेटे के दलित होने के कारण उसके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है।
संकेतिंक तस्वीर
संकेतिंक तस्वीर
Published on

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनसठ में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कथित तौर पर शिक्षकों द्वारा शौचालय साफ करने के लिए मजबूर किए जाने के बाद छह वर्षीय दलित छात्र को कक्षा के अंदर बंद पाया गया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हुई इस घटना के कारण स्कूल की प्रिंसिपल और एक शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

बच्चे की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें प्रिंसिपल संध्या जैन और क्लास टीचर रविता रानी पर उसके बेटे के दलित होने के कारण उसके साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है।

उसने आरोप लगाया कि शिक्षक नियमित रूप से लड़के को स्कूल के शौचालय साफ करने के लिए मजबूर करते थे और उनकी लापरवाही के कारण, स्कूल बंद होने के एक घंटे बाद भी उसे कक्षा के अंदर बंद रखा गया।

मां ने बताया कि जब उसका बेटा स्कूल से घर नहीं लौटा, तो उसने अन्य छात्रों से पूछताछ शुरू की, लेकिन कोई भी उसके बारे में जानकारी नहीं दे सका। चिंतित होकर वह स्कूल पहुंची, जो पहले से ही बंद था, और उसने अंदर से अपने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। स्थानीय ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद ही शिक्षिका रविता रानी के पति कक्षा का ताला खोलने के लिए चाबियाँ लेकर पहुंचे।

रानी के पति ने दावा किया कि बच्चा शायद सो गया होगा, जिसके कारण वह अनजाने में अंदर बंद हो गया।

घटना के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संदीप कुमार ने बताया कि प्रिंसिपल जैन को निलंबित कर दिया गया है और शिक्षिका रानी को उनके सेवा रिकॉर्ड में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। मामले की जांच के लिए जानसठ और शाहपुर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दो सदस्यीय समिति गठित की गई है और उम्मीद है कि तीन दिन के भीतर वह अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

कुमार ने आगे जोर देकर कहा कि सभी स्कूल कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दिन के लिए ताला लगाने से पहले कक्षाओं की अच्छी तरह से जाँच करें।

प्रधानाचार्य जैन ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें इस घटना के लिए गलत तरीके से दोषी ठहराया गया है, और इस बात पर जोर दिया कि इसकी जिम्मेदारी कक्षा शिक्षक की है। उन्होंने जोर देकर कहा, "भले ही बच्चा सो रहा हो, लेकिन कक्षा को ताला लगाने से पहले उसकी जाँच की जानी चाहिए थी।"

संकेतिंक तस्वीर
राजस्थान की ये आदिवासी ड्रोन पायलट कभी डर-डरकर चलाती थी साइकिल, अब दक्षता से उड़ाती है ड्रोन!
संकेतिंक तस्वीर
न सुप्रीम कोर्ट बड़ा है, न ही हाई कोर्ट, संविधान सर्वोच्च: शीर्ष अदालत
संकेतिंक तस्वीर
MP: इंदौर में नाबालिग लापता बच्चियों के मामले में केस स्टडी से खुलासा, 50 प्रतिशत लड़कियां सोशल मीडिया और प्रेम-प्रसंग के कारण घरों से चली जाती हैं!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com