UP: दलित परिवार के साथ मारपीट के बाद दुकान में लगाई आग

UP: दलित परिवार के साथ मारपीट के बाद दुकान में लगाई आग
Published on

उत्तर प्रदेश। उन्नाव में दलितों के साथ फिर एक बार अत्याचार का मामला सामने आया है। बीते मंगलवार उन्नाव में दलित महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि दलित महिला को बचाने आई बुज़ुर्ग महिला के साथ भी मारपीट कर उसके दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। पीड़ित महिला रीता ने हिस्ट्रीशीटर गुड्डू पर अपनी बेटी के हत्यारे सपा नेता के बेटे रजोल सिंह से मिलने का आरोप लगाते हुए आए दिन मुकदमे में सुलह होने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

इस मारपीट की घटना में पीड़िता की मां के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं हैं। आरोप है कि पीड़िता के बचाव के लिए आई महिला की दुकान में आग लगाकर परिवार में दहशत फैलाने का काम किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इस दौरान पुलिस से भी तीखी झड़प हुई है। आग लगाने वाले युवक को पकड़ा गया तो युवक की बहन ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे युवती को शान्त कराया।

मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि एक साल पहले पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के बेटे रजोल सिंह ने अपने दोस्तों के साथ दलित परिवार की बेटी का अपहरण के बाद हत्या कर शव को अपने आश्रम के बगल में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था।

पुलिस ने मामले में आरोपी गुड्डू भीमा उर्फ़ एहसान अहमद, गुड्डू भीमा उर्फ़ एहसान की पत्नी, अशोक और अलीशा के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 452, 436, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक आरोपी की पहचान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बवाल की सूचना पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस दौरान आगजनी करने वाले एक आरोपी की पहचान कर ली और उसे अपने साथ हिरासत में ले लिया। इसबीच आरोपी की बहन अपने भाई को छुड़ाने के लिए पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की धमकी देने लगी। हालांकि पुलिस ने युवती को कब्जे में लेकर शान्त कराया। इस दौरान सिपाही को चोटें भी आईं हैं। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बवाल को देखते हुए काशीराम कालोनी में पुलिस बल तैनात किया है।

पीड़ित महिला ने आरोपी गुड्डू पर अपनी बेटी के हत्यारे सपा नेता के बेटे रजोल सिंह से मिलने का आरोप लगाते हुए आए दिन मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।फिलहाल, पुलिस ने इस मामले केस दर्ज कर लिया है, साथ ही दुकान में आग लगाने वाले युवक को भी हिरासत में ले लिया है, और मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही गई है।

एक साल पहले रजोल सिंह ने की थी हत्या

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले दलित परिवार के मुकेश की बेटी का अपहरण कर पूर्व राज्यमंत्री सपा नेता के बेटे रजोल सिंह ने एक साल पहले हत्या कर शव को अपने निजी आश्रम की दीवार के किनारे गड्ढे में दफन कर दिया था। मंगलवार को गुड्डू नाम के हिस्ट्रीशीटर ने मुकेश के घर में घुसकर मारपीट की। उसने पीड़िता की मां रीता को जमकर पीटा। मारपीट में महिला को चेहरे पर गंभीर चोटें आईं है और वह लहूलुहान हो गई है।

घटना के दौरान रीता को बचाने दौड़ी बुजुर्ग महिला से मारपीट करने के साथ आरोपी के घर की महिलाओं ने पथराव कर दिया, जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। महिला को बचाने आई बुजुर्ग महिला की दुकान (लकड़ी की गुमटी) में पेट्रोल डालकर युवक ने आग लगा दी। मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।

UP: दलित परिवार के साथ मारपीट के बाद दुकान में लगाई आग
उत्तर प्रदेश : सपा के पूर्व मंत्री के बेटे पर दलित युवती के अपहरण का आरोप, तीन महीने बाद आश्रम के पास मिला शव

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com