लखनऊ। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर दलित परिवार को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दलित को बेरहमी से पीटा गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इस पिटाई की वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
क्या है पूरा मामला
लखनऊ के इटौंजा थाना के शाहपुर गांव में एक दलित को पीटने का मामला सामने आया है। दलित पुरुष के कपड़े उतार कर उसे बड़ी ही बेरहमी से पीटा गया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
मामले की जानकारी भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता अनिकेत धानुक ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है।
दैनिक भास्कर के अनुसार, लखनऊ के थाना इटौंजा में सोमवार रात को दबंग युवकों ने एक दलित युवक को कपड़े उतार कर जमकर पीटा। उसके बाद गंभीर हालत में गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। पीड़ित की हालत काफी बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गया। सुबह शौच के लिए आये लोगों से पीड़ित ने मदद मांगी। इनमें से एक व्यक्ति ने उसे इस अवस्था में देख कर एक शॉल दिया। लोगों ने पीड़ित के परिवार को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पीड़ित का परिवार वहाँ पहुंचा।
खेत में निर्वस्त्र पड़े पीड़ित का वीडियो वारयल होने के बाद अगले दिन मंगलवार को पुलिस हरकत में आई। पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
बेटी के साथ दुष्कर्म का दर्ज कराया था मुकदमा
आपको बता दें कि, इस घटना का सम्बंध दुष्कर्म के मामले से जुड़ा है। दरअसल वीडियो में दिखाए गए दलित की बेटी के साथ इलाके के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित रूप से बलात्कार किया था। ये बलात्कारी यादव समाज से है। पीड़ित परिवार ने युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज़ कराया था। जिसके बाद बलात्कारी गिरफ्तार हुआ और लगभग एक साल तक वह जेल में भी रहा।
एक साल बाद बलात्कारी अब जेल से बाहर आ चुका है। जेल से बाहर आने के बाद वह अपने किए पर शर्मिंदा होने की बजाए लड़की के परिवार से बदलना लेने का मौका तलाशता रहा था। बलात्कारी ने मौका देख कर अपने साथियो के साथ मिल कर लड़की के पिता के साथ मारपीट की। झाड़ियों के पीछे ले जा कर पीड़ित के कपड़े उतार कर उसे बड़ी ही बेरहमी से मारा।
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अभी तक कुछ ख़ास सक्रिय दिखाई नहीं दे रही है। पीड़ित के बेटे ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेटे का यह आरोप है की पुलिस उनकी नहीं सुन रही है।
उन्होंने यादव समाज के युवक के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराने का प्रयास किया लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज़ नहीं कर रही है। बेटे ने कहा कि पुलिस उल्टा पीड़ित परिवार पर ही अलग-अलग आरोप लगा रही है।
भीम आर्मी पीड़ित परिवार के साथ
बता दें कि, लखनऊ के इस मामले में भीम आर्मी ने न्याय की मांग की है। इसके साथ ही सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है।
भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता अनिकेत धानुक ने पहले वीडियो ट्विट करते हुए लिखा "राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाने के अंतर्गत शाहपुर गांव में एक दलित युवक को नंगा करके बुरी तरीके से पीटकर विडियो बनाया गया आखिर कब तक यह जुल्म होते रहेंगे प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करें वरना भीम आर्मी सड़कों पर उतरेगी"
एक और ट्विट में उन्होंने बताया कि भीम आर्मी की टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।
उन्होंने ट्विट किया "लखनऊ भीम आर्मी की टीम पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची है और जिन लोगों ने भी है दरिंदगी की है उन्हें बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी"
आपको बता दें कि, इस मामले में "द मूकनायक" ने इलाके के एसएचओ (SHO) से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.