UP: बहराइच में दलित लड़कियों से छेड़छाड़ मामले में SHO लाइन हाजिर, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह रविवार को हुई जब तीन दलित लड़कियां बाजार गई थीं और कुछ लोगों ने कथित तौर पर उनके साथ छेड़छाड़ की।
यूपी पुलिस
यूपी पुलिस
Published on

लखनऊ। बहराइच जिले की पुलिस ने बुधवार को बताया कि कुछ लोगों द्वारा तीन दलित लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले के बाद नानपारा पुलिस स्टेशन के एक एसएचओ को हटा दिया गया और एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह रविवार को हुई जब तीन दलित लड़कियां बाजार गई थीं और कुछ लोगों ने उनके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की। बाजार में मीट की दुकान चलाने वाले सलमान और असलम ने कथित तौर पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने बताया कि जब लड़कियों और उनमें से एक के भाई ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उन पर हमला कर दिया।

यूपी पुलिस
UP: दलित लड़की से कथित छेड़छाड़ के बाद बहराइच में फैला सांप्रदायिक तनाव

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने मीट की दुकान में रखे चाकुओं से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिससे 19 वर्षीय युवती समेत कुछ लोग घायल हो गए।

पुलिस ने इस मामले में सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

शुक्ला ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है जबकि स्थानीय इंस्पेक्टर अशोक कुमार और दो हेड कांस्टेबल को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

शुक्ला ने बताया कि घटना के संबंध में नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शेष तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

यूपी पुलिस
मध्य प्रदेश: भोपाल एम्स के कृत्रिम दांतों का इंप्लांट तकनीक को मिला कॉपीराइट, सस्ते में हो सकेगा उपचार
यूपी पुलिस
MP के प्रवासी मजदूरों को मिल सकेगा शासकीय राशन, इस प्रक्रिया से होगा पंजीयन!
यूपी पुलिस
आम बजट 2024: करीब 50 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com