राजस्थान। श्रीडूंगरगढ़ बेनिसर गांव के पास रविवार, सड़क किनारे एक दलित युवक की निर्मम हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, हत्यारोपियों ने मृतक का गुप्तांग काट दिया और मारकर सड़क पर फेंक दिया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आगे की जांच में जुट गई.
क्या है पूरा मामला?
रविवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक का शव सड़क के किनारे उल्टा पड़ा है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की तो पाया कि युवक का गुप्तांग काटा गया है. साथ ही गर्दन के आस-पास भी चोट के निशान हैं. पुलिस ने हत्या का मामला समझ एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया और आसपास के क्षेत्र में सुराग जुटाने के प्रयास शुरू किए. पुलिस को मृतक कि तलाशी लेने पर उसकी जेब मे आधार कार्ड मिला. जिससे उसकी पहचान लखासर निवासी कुशाल मेघवाल (27) के रूप में हुई है. घटनास्थल से मिले सुबूतों के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित करके शव की पुष्टि की गई.
शव को लेने और पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने किया इंकार
घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव लेने और उसका पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. मृतक के घरवालों ने शवग्रह के सामने घंटों प्रदर्शन किया और हत्या करने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. मामले पर श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार ने घर वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिवार वाले नहीं माने. आखिरकार सीओ ने हत्या करने वालों को 48 घंटे में गिरफ्तार करने का वायदा किया जिसके बाद मृतक के परिजन मान गये और पोस्टमार्टम को लेकर सहमती जताई.
हत्यारों की खोज के लिए गठित हुईं टीमें
श्रीडूंगरगढ़ सीओ ने बताया कि, "मामले की जांच के लिए सीआई वेदपाल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया और साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है. साथ ही हत्या कैसे हुई ये पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा."
मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पिता मालाराम मेघवाल ने बताया कि उनके मृतक बेटे ने पास ही में खेत और ट्यूबवेल किराये पर लिया हुआ है और वो वहीं जा रहे थे. लेकिन अगली सुबह उनकी लाश बुरी हालात में मिली.
घटना में सामने आया नया मोड़
पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि मृतक की चाची ने ट्रैन के आगे आकर आत्म हत्या कर ली. पुलिस ने घटना की कड़ी जोड़ना शुरू किया तो घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि, "मामला अवैध सम्बंधों का है. ज़िसमें चाचा को मृतक कुशलराम और उसकी चाची से अवैध संबंध होने का शक था. जिसके चलते नाराज चाचा ने कुशलराम की हत्या कर दी. हत्या में आरोपी मानी जा रही मृतक की चाची ने आत्महत्या कर ली है और आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है."
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.